अपना ईमेल पता बदलें

आप अपने अकाउंट पेज पर जाकर अपना ईमेल पता बदल सकते हैं.

  1. अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
  2. अकाउंट सेक्शन में जाकर, प्रोफ़ाइल एडिट करें पर क्लिक करें.
  3. ईमेल फ़ील्ड में अपना नया ईमेल पता डालें.
  4. अपना पासवर्ड कन्फ़र्म करें.
  5. प्रोफ़ाइल सेव करें क्लिक करें.

या ऐसा करने के लिए Spotify ऐप में अपना अकाउंट चेक करें.

  1. सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग और प्राइवेसी सेटिंग्स पर टैप करें.
  3. अकाउंट पर टैप करें.
  4. अपने ईमेल को एडिट करने के लिए उस पर टैप करें.

क्या यह ईमेल पता आपका नहीं है?

अगर आपको लगता है कि आपके ईमेल को आपकी अनुमति के बिना बदला गया है, तो क्या आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है? देखें

क्या यह लेख मददगार था?