iPhone पर Spotify लॉक स्क्रीन विजेट
अपने iPhone की लॉक स्क्रीन से Spotify लॉन्च करें.
विजेट जोड़ने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
- iOS 16 या इसके बाद के वर्शन वाला iPhone
- Spotify ऐप का 8.8.26 या इसके बाद का वर्शन
Spotify विजेट जोड़ना
- लॉक स्क्रीन को दबाकर रखें.
- कस्टमाइज़ करें पर टैप करें और फिर लॉक स्क्रीन को चुनें.
- विजेट जोड़ें पर टैप करें.
- Spotify विजेट को चुनें.
- 'बंद करें' बटन पर टैप करें, फिर हो गया पर टैप करें.
क्या विजेट ग्रे आउट हो गया है?
अगर विजेट ग्रे आउट हो गया है, तो इन चरणों को आज़माएँ:
- Spotify ऐप से लॉग आउट करके फिर से लॉग इन करें
- Spotify की सेटिंग में जाकर देखें कि 'डिवाइस की लॉक स्क्रीन' चालू है या नहीं
- अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर लॉक स्क्रीन पर नोटिफ़िकेशन पाने की सुविधा चालू करें
- Spotify ऐप और अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें
- अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें
क्या यह अब भी काम नहीं कर रहा है?
विजेट को पहले हटाएँ और फिर जोड़ें. इसके बाद, अपने डिवाइस को एक बार फिर रीस्टार्ट करें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?
- 'अभी चल रहा है' व्यू
- खोजें
- आपकी लाइब्रेरी
- ऑफ़लाइन सुनें
- सॉर्ट और फ़िल्टर करना
- कतार के ट्रैक चलाएँ
- हाल ही की ऐक्टिविटी
- शफ़ल करके चलाएँ
- Spotify Radio
- गाने के बोल देखना
- लोकल फ़ाइलें
- आर्टिस्ट, पॉडकास्ट और शो को फ़ॉलो करना
- Spotify Connect
- अन्य ऐप पर Spotify
- गानों को छिपाने और दिखाने का तरीका
- किसी फ़ीचर का सुझाव देना
- आपकी 'टेस्ट प्रोफ़ाइल'
- iPhone पर Spotify लॉक स्क्रीन विजेट
- Spotify पर म्यूज़िक वीडियो