Family प्लान में सदस्यों को आमंत्रित करना या प्लान से सदस्यों को हटाना
प्लान मैनेजर अपने Family प्लान के पेज पर जाकर, सदस्यों को आमंत्रित कर सकते हैं या हटा सकते हैं.
- अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
- सब्सक्रिप्शन में जाकर सदस्यों को मैनेज करें को चुनें.
- उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करके आमंत्रण बनाएँ या आमंत्रण वाले लिंक को कॉपी करके किसी को भेजें. ध्यान दें: इस प्लान में शामिल होने के लिए, उन्हें आमंत्रण स्वीकार करना होगा और चरणों का पालन करना होगा. उनके शामिल होने पर प्लान मैनेजर को एक कन्फ़र्मेशन मैसेज मिलेगा.
किसी सदस्य को प्लान से हटाने के लिए:
- प्लान के सदस्यों में जाकर उनका अकाउंट चुनें.
- फिर, प्लान में स्लॉट खाली करने और किसी अन्य व्यक्ति को इसमें आमंत्रित करने के लिए आमंत्रित करें को चुनें.
- कन्फ़र्म करने के लिए हटाएँ और आमंत्रित करें को चुनें.
आमंत्रित सदस्यों को शामिल होने के लिए लिंक भेजा जाता है, जिससे उन्हें:
- उनके Spotify अकाउंट में लॉग इन करें (या अगर उनके पास अकाउंट नहीं है तो उनका अकाउंट बनाएँ)
- अपना पूरा पता कन्फ़र्म करना होता है
ध्यान दें:
- प्लान के सदस्य 12 महीने में सिर्फ़ एक बार प्लान स्विच कर सकते हैं.
- अगर मैनेजर और सदस्य एक ही डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इससे पहले कि कोई और आमंत्रण लिंक खोले, प्लान मैनेजर अपने अकाउंट से ज़रूर लॉग आउट कर दें. सदस्य को प्लान का आमंत्रण स्वीकार करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा और प्लान में शामिल होने के लिए दिए गए चरणों का पालन करना होगा.
- अगर आप पहले से ही Duo या Family प्लान के मैनेजर हैं, तो आप प्लान में शामिल नहीं हो सकते.
- अगर आप अपने प्लान को डाउनग्रेड करना चाहते हैं या नए प्लान में स्विच करना चाहते हैं, तो Premium प्लान बदलने का तरीका देखें.
क्या आमंत्रण का लिंक किसी गलत अकाउंट पर रीडायरेक्ट कर रहा है?
अगर आप उसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इससे पहले कि कोई और आमंत्रण लिंक खोले, प्लान मैनेजर लॉग आउट कर दें.
आमंत्रित सदस्यों को अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन करना होगा (या अगर उनके पास अकाउंट नहीं है तो उन्हें अकाउंट बनाना होगा).
क्या लिंक की समय-सीमा खत्म हो गई है?
अपने वेब ब्राउज़र की गुप्त/निजी विंडो में लिंक को खोलने की कोशिश करें.
अगर लिंक काम नहीं करता है, तो प्लान मैनेजर से कहें कि वे आपको नया आमंत्रण भेजें.
क्या प्लान में सदस्य शामिल नहीं हो पा रहे?
Family प्लान में शामिल नहीं हो सके को देखें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?