आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Duo प्लान

Premium Duo, एक साथ रहने वाले 2 लोगों के लिए एक डिस्काउंट प्लान है.

प्लान में शामिल हर व्यक्ति को अपना अलग Premium अकाउंट मिलता है, ताकि कोई भी एक-दूसरे का पासवर्ड शेयर न करे. साथ ही, सभी अपना सेव किया गया म्यूज़िक और प्लेलिस्ट अलग-अलग रख सकते हैं.

साथ ही, आप अपनी लाइब्रेरी बनाने के लिए एक दूसरे के साथ प्लेलिस्ट शेयर कर सकते हैं.

Premium Duo प्लान शुरू करना

जो व्यक्ति प्लान मैनेज करना चाहता है वह साइन अप करता है. वे अपना मौजूदा अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं या नया अकाउंट बना सकते हैं.

ध्यान दें: उनके साइन अप करने के बाद, आप प्लान मैनेजर को नहीं बदल सकते.

प्लान शुरू करने का मतलब है कि आप ये कर सकते हैं:

  • पेमेंट संभालना
  • पता सेट करना
  • सदस्यों को आमंत्रित करना या हटाना

Premium Duo प्लान शुरू करना

ध्यान दें: अगर आपके पास पहले से ही किसी पार्टनर कंपनी (जैसे कि आपके फ़ोन या इंटरनेट प्रोवाइडर) के साथ Premium मौजूद है, तो सबसे पहले आपको उनके साथ पार्टनरशिप कैंसिल करनी होगी और अपने मौजूदा Premium प्लान की समय-सीमा खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.

Premium Duo प्लान में शामिल होना

ध्यान दें: अगर आपके पास पहले से ही किसी पार्टनर (जैसे कि आपके फ़ोन या इंटरनेट प्रोवाइडर) के साथ Premium मौजूद है, तो सबसे पहले आपको उनके साथ पार्टनरशिप कैंसिल करनी होगी और अपने मौजूदा Premium प्लान की समय-सीमा खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.

किसी और के प्लान में शामिल होने के लिए, आपको यह करना होगा:

  • प्लान मैनेजर (साइन अप करने वाला व्यक्ति) के साथ लाइव जाएँ
  • अपने अकाउंट में लॉग इन (या साइन अप) करें
  • सही पता डालें

ध्यान दें: आप साल में सिर्फ़ एक बार Duo प्लान स्विच कर सकते हैं.

क्या यह लेख मददगार था?