आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

प्लेलिस्ट ढूँढना

Spotify द्वारा आपके लिए बनाई गई प्लेलिस्ट और दुनिया भर के आर्टिस्ट और अन्य सुनने वालों द्वारा बनाई गई लाखों प्लेलिस्ट का आनंद लें.

खास आपके लिए

Spotify आपकी सुनने की आदतों (आप क्या पसंद, शेयर, सेव, स्किप करते हैं) और आपसे मिलती-जुलती पसंद वाले अन्य लोगों की सुनने की आदतों के आधार पर प्लेलिस्ट बनाता है.

होम में खास आपके लिए बनी प्लेलिस्ट ढूँढें.

खोजें में खास आपके लिए को चुनेंखोजें.

इसके अलावा, खास आपके लिए बनाई गई किसी भी प्लेलिस्ट का नाम खोजें.

क्या आप Spotify पर नए हैं?

हमारे लिए आपको और आपके पसंद के म्यूज़िक को जानना ज़रूरी है, इसलिए सुनने के कुछ हफ़्तो के बाद आपको खास आपके लिए बनी प्लेलिस्ट मिल सकती है.

खास आपके लिए बनी प्लेलिस्ट कौन-सी होती है?

यह क्या है?

यह कितनी बार अपडेट होती है?

Spotify मिक्स

आर्टिस्ट, जॉनर और अपने पसंदीदा दशकों के आधार पर मिक्स पाएँ. गानों में आपके द्वारा नियमित रूप से सुना जाने वाला म्यूज़िक और हमारे सुझाव शामिल हैं.

आप जितना ज़्यादा सुनते हैं उतनी ही बार यह अपडेट होता है.

Discover Weekly

ऐसे गाने जो आपको पसंद आएँगे.

हर सोमवार.

Release Radar

नई रिलीज़ के ऐसे गाने जो आपको पसंद आएँगे.

हर शुक्रवार.

ऑन रिपीट और रिपीट रिवाइंड

पहले और हाल ही में सुने गए ऐसे गाने जिन्हें सुनकर आपका मन नहीं भरा है.

हर 5 दिन.

आपके रोज़ के पॉडकास्ट

ऐसे पॉडकास्ट जो आपको पसंद आएँगे.

आप जितना ज़्यादा सुनते हैं उतनी ही बार यह अपडेट होता है.

सभी के लिए बनाया गया

दुनिया भर के म्यूज़िक विशेषज्ञों द्वारा ढेर सारी Spotify प्लेलिस्ट बनाई गई हैं.

इनमें से कुछ में आपके सुनने के इतिहास के आधार पर ट्रैक शामिल हैं, इसलिए आपकी ट्रैक लिस्टिंग दूसरों से अलग दिख सकती है. उदाहरण के लिए, अगर किसी प्लेलिस्ट में 'सिंग-अलॉन्ग हिट' शामिल हैं, तो इसमें ऐसे गाने होंगे जिनके बोल आप जानते हैं!

इन्हें खोजें में ढूँढें.

सबके द्वारा बनाया गया

Spotify पर कोई भी प्लेलिस्ट बना सकता है. यहाँ अन्य लोगों द्वारा बनाई गई प्लेलिस्ट ढूँढने के कुछ तरीके दिए गए हैं:

  • कीवर्ड खोजें
  • अपने दोस्तों को उनकी प्लेलिस्ट आपके साथ शेयर करने के लिए कहें
  • दोस्तों की प्रोफ़ाइल पर प्लेलिस्ट देखें
  • आर्टिस्ट प्रोफ़ाइल पर प्लेलिस्ट देखें
क्या यह लेख मददगार था?