Family प्लान में शामिल नहीं हो सके

इनके लिए: Family प्लान के सदस्य

प्लान के सदस्य हर 12 महीने में एक बार प्लान बदल सकते हैं.

यह ज़रूरी है कि आपने अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन किया हो और इसमें शामिल होने के लिए आपको आपके ईमेल पते पर आमंत्रण मिला हो.

  • इसके लिए, आपका प्लान मैनेजर के साथ एक ही पते पर रहना ज़रूरी है
  • प्लान में शामिल होने पर वही पता डालें जो प्लान मैनेजर ने डाला है

आमंत्रण काम नहीं कर रहा है

  • अपने वेब की गुप्त/निजी विंडो में लिंक को खोलने की कोशिश करें.
  • अन्य सदस्य के द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर आमंत्रण की समय-सीमा खत्म हो जाती है. दोबारा कोशिश करने के लिए, प्लान मैनेजर को नया लिंक भेजने के लिए कहें.

क्या पता नहीं मिला?

आप सिर्फ़ उसी देश में मौजूद पता चुन सकते हैं जहाँ आपके पेमेंट का तरीका जारी किया गया था.

अगर आपके पते की जानकारी अपने-आप नहीं भरती है, तो पूरा पता डालें और फिर ढूँढें को चुनें.

अगर आपको अब भी पता नहीं मिल पा रहा है, तो अपनी बिल्डिंग, गली का नाम या किसी आस-पास की सार्वजनिक जगह या बिल्डिंग को चुनें. बस किसी और के पते का इस्तेमाल न करें.

क्या यह लेख मददगार था?