Apple Watch पर Spotify
Apple Watch पर Spotify के साथ अपनी कलाई से कॉन्टेंट चलाएँ.
- (सिर्फ़ Premium के लिए) सीधे अपनी Watch से सुनें - ऑनलाइन और ऑफ़लाइन
- अपनी Watch से अपने फ़ोन के Spotify ऐप को कंट्रोल करें
- Spotify Connect के साथ कंट्रोल करें कि किसी अन्य डिवाइस पर क्या चलेगा
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. - Siri का इस्तेमाल करके अपने म्यूज़िक और पॉडकास्ट को वॉइस से कंट्रोल करें
Apple Watch पर Spotify का इस्तेमाल करना
अपनी Apple Watch पर Spotify को देखने के लिए:
- अपने iPhone पर, Watch ऐप को खोलें.
ध्यान दें: अगर आपने पहले से Spotify को Apple Watch के साथ पेयर नहीं किया है, तो आपको इसे पेयर करने के लिए कहा जाएगा. - उपलब्ध ऐप सेक्शन में जाएँ और Spotify ऐप को इंस्टॉल करें.
सुझाव: आप App Store से भी अपनी Apple Watch पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
App Store से Spotify डाउनलोड करें
Apple Watch पर Spotify चलाना
Spotify Premium के यूज़र Apple Watch से म्यूज़िक और पॉडकास्ट स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें डाउनलोड करके बिना इंटरनेट कनेक्शन के ऑफ़लाइन भी चला सकते हैं.
ध्यान दें: मुफ़्त सेवा का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर अपनी Watch पर कॉन्टेंट को सीधे स्ट्रीम नहीं कर सकते हैं या उसे ऑफ़लाइन नहीं सुन सकते हैं. वे अन्य डिवाइसों पर Spotify को कंट्रोल करने के लिए Watch का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीधे अपनी Watch से सुनना
ध्यान दें: आगे बढ़ने के लिए आपको पहले अपने फ़ोन पर अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
बिना फ़ोन के अपनी Watch से चलाने के लिए, आपको ये चीज़ें चाहिए:
- Spotify Premium
- Apple Watch Series 3 या इसके बाद के वर्शन
- watchOS 8.0 या इसके बाद के वर्शन
- Watch के साथ पेयर किए गए ब्लूटूथ हेडफ़ोन
- मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई कनेक्शन
ऑफ़लाइन सुनें
आप Apple Watch पर कम से कम 10 घंटे (आपके मॉडल के आधार पर) का म्यूज़िक और पॉडकास्ट डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप उन्हें इंटरनेट कनेक्शन के बिना सुन सकें.
ध्यान दें: आप हर प्लेलिस्ट में सिर्फ़ 100 ट्रैक डाउनलोड कर सकते हैं.
Watch ऐप से अपनी Apple Watch पर ट्रैक डाउनलोड करना
- होम स्क्रीन को ऐक्सेस करने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.
- वह प्लेलिस्ट ढूँढें जिसे आपको डाउनलोड करना है और फिर
पर टैप करें.
अपना डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट देखने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें और आपकी लाइब्रेरी स्क्रीन पर जाएँ. इसके बाद, डाउनलोड फ़ोल्डर पर टैप करें.
अपने iPhone से अपनी Apple Watch पर ट्रैक या पॉडकास्ट डाउनलोड करना
- आप जिस प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर जाएँ.
ध्यान दें: आप अलग-अलग गाने डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन आप उन्हें एक प्लेलिस्ट में जोड़कर, प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. पर टैप करें.
- अन्य डिवाइस पर डाउनलोड करें पर टैप करें.
- Apple Watch डिवाइस को चुनें.
सुझाव: जल्दी डाउनलोड करने के लिए, Spotify ऐप को Watch पर खुला रखें. साथ ही, सेटिंग ऐप ('कंट्रोल सेंटर' नहीं) में जाकर ब्लूटूथ को बंद करें और इसके बजाय वाई-फ़ाई के ज़रिए डाउनलोड करें.
अपना डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट देखने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें और आपकी लाइब्रेरी स्क्रीन पर जाएँ. इसके बाद, डाउनलोड फ़ोल्डर पर टैप करें.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
फिर से डाउनलोड करने या इंस्टॉल करने के लिए Apple के चरणों का अनुसरण करें.