आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Spotify क्या है?

Spotify एक डिजिटल म्यूज़िक, पॉडकास्ट और वीडियो सेवा है, जो आपको लाखों गानों के साथ-साथ, दुनिया भर के क्रिएटर्स के अन्य कॉन्टेंट का ऐक्सेस देती है.

म्यूज़िक चलाने जैसे बेसिक फ़ंक्शन बिल्कुल मुफ़्त हैं, लेकिन आप Spotify Premium पर अपग्रेड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

आपके पास Premium हो या न हो, आप ये कर सकते हैं:

  • अपनी म्यूज़िक की पसंद के आधार पर सुझाव पाना
  • म्यूज़िक और पॉडकास्ट का कलेक्शन बनाना
  • और बुहत कुछ करना!

Spotify की सुविधा कंप्यूटर, फ़ोन, टैबलेट, स्पीकर, टीवी और कार के साथ-साथ कई तरह के डिवाइस पर उपलब्ध है. आप Spotify Connect के ज़रिए आसानी से एक से दूसरे डिवाइस पर ट्रांज़िशन कर सकते हैं.

क्या Spotify के म्यूज़िक को ऐप के बाहर सेव रखा जा सकता है?

Spotify पर, आप सिर्फ़ हमारे ऐप के ज़रिए म्यूज़िक और पॉडकास्ट को ऐक्सेस कर सकते हैं. हमारे लाइसेंस का मतलब है कि ऐप के बाहर हमारे कॉन्टेंट को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता है.

क्या यह लेख मददगार था?