आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Family प्लान के लिए पेमेंट

हम सिर्फ़ प्लान मैनेजर (प्लान के लिए साइन अप करने वाला व्यक्ति) से शुल्क लेते हैं, आमंत्रित किए गए सदस्यों से कभी नहीं.

हम प्लान मैनेजर से पूरी राशि लेते हैं, भले ही कितने सदस्य शामिल हों या न हों.

ध्यान दें: आप Premium Family के लिए मोबाइल या किसी अन्य कंपनी के ज़रिए पेमेंट नहीं कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही इस तरह पेमेंट कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा और अपने मौजूदा Premium प्लान की समय-सीमा खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.

क्या आपके पास पहले से Premium मौजूद है?

अगर आपके पास पहले से Premium मौजूद है, तो आपकी बिलिंग अपने-आप स्विच हो जाती है - आपको कुछ भी कैंसिल करने की ज़रूरत नहीं है.

  • प्लान मैनेजर के लिए: कीमत के अंतर को कवर करने के लिए, आपके पेमेंट की नई तारीख सामान्य से कुछ दिन पहले की हो सकती है.
  • प्लान के सदस्यों के लिए: सभी पेमेंट, प्लान मैनेजर द्वारा किए जाते हैं. आप बचे हुए समय में Premium का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • प्रीपेड प्लान के लिए: आपका प्लान, बचे हुए प्रीपेड क्रेडिट खत्म होने के बाद शुरू होता है.

आप अपने अकाउंट पेज पर अपना प्लान मैनेज करें में जाकर, ये सब ट्रैक कर सकते हैं.

क्या यह लेख मददगार था?