आपके अपडेट

इनके लिए: मोबाइल और टैबलेट

'आपके अपडेट' की मदद से, आपको Spotify से जुड़ी नई ऐक्टिविटी के बारे में पता चलेगा. नए फ़ॉलोअर, अपने पॉडकास्ट के कमेंट पर मिले नए जवाब और अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के शो के टिकट की उपलब्धता वगैरह के बारे में नोटिफ़िकेशन पाएँ!

आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर मौजूद नीले रंग का बैज, 'आपके अपडेट' में नई ऐक्टिविटी को दिखाता है. आप जब वे नोटिफ़िकेशन देख लेते हैं, तब यह बैज गायब हो जाता है.

'आपके अपडेट' खोजना

  1. सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपके अपडेट पर टैप करें.

'आपके अपडेट' के नोटिफ़िकेशन मैनेज करना

'आपके अपडेट' में जाकर, किसी नोटिफ़िकेशन पर टैप करके उसकी जानकारी देखें और उसे 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें.

सभी नोटिफ़िकेशन को 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करने के लिए:

  1. सबसे ऊपर तीन डॉट पर टैप करें.
  2. सभी को 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें को चुनें.

नोटिफ़िकेशन मिटाने के लिए:

  • नोटिफ़िकेशन को बाईं ओर स्वाइप करें
  • या नोटिफ़िकेशन के आगे दिए गए तीन डॉट पर टैप करें और मिटाएँ को चुनें

ध्यान दें:

  • इसके बाद नोटिफ़िकेशन को मिटने से सिर्फ़ तब रोका जा सकता है, जब आप कन्फ़र्मेशन मैसेज के गायब होने से पहले पहले जैसा करें पर टैप कर दें
  • 'आपके अपडेट' में मौजूद नोटिफ़िकेशन 90 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाते हैं
क्या यह लेख मददगार था?