आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Duo प्लान के लिए पेमेंट का तरीका

हम सिर्फ़ प्लान मैनेजर (प्लान के लिए साइन अप करने वाला व्यक्ति) से शुल्क लेते हैं, आमंत्रित किए गए सदस्यों से कभी नहीं.

हम प्लान मैनेजर से पूरी राशि लेते हैं, भले ही कितने सदस्य शामिल हों या न हों.

ध्यान दें: अगर आपके पास पहले से ही किसी पार्टनर कंपनी (जैसे कि आपके फ़ोन या इंटरनेट प्रोवाइडर) के साथ Premium मौजूद है, तो सबसे पहले आपको उनके साथ पार्टनरशिप कैंसिल करनी होगी और अपने मौजूदा Premium प्लान की समय-सीमा खत्म होने का इंतज़ार करना होगा.

पेमेंट का तरीका

आप जहाँ मौजूद हैं वहाँ पेमेंट के कौन-कौन से तरीके उपलब्ध हैं, यह जानने के लिए:

  1. spotify.com/premium पर जाएँ.
  2. कोई Premium प्लान चुनें.

आपको अगले पेज पर अकाउंट की लोकेशन के हिसाब से, पेमेंट के लिए उपलब्ध सभी तरीके दिखेंगे.

ध्यान दें: जब तक पेमेंट की जानकारी सबमिट नहीं की जाती, तब तक आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

क्या आपके पास पहले से Premium मौजूद है?

अगर आपके पास पहले से Premium मौजूद है, तो आपकी बिलिंग अपने-आप स्विच हो जाती है - आपको कुछ भी कैंसिल करने की ज़रूरत नहीं है.

  • प्लान मैनेजर के लिए: कीमत के अंतर को कवर करने के लिए, आपके पेमेंट की नई तारीख सामान्य से कुछ दिन पहले की हो सकती है.
  • प्लान के सदस्यों के लिए: सभी पेमेंट, प्लान मैनेजर द्वारा किए जाते हैं. आप बचे हुए समय में Premium का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • प्रीपेड प्लान के लिए: आपका प्लान, बचे हुए प्रीपेड क्रेडिट खत्म होने के बाद शुरू होता है.

आप अपने अकाउंट पेज पर आपका प्लान में, ये सब ट्रैक कर सकते हैं.

क्या यह लेख मददगार था?