आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

म्यूज़िक या पॉडकास्ट को मिस कर रहे हैं

हमारे पास Spotify पर दुनिया भर का सारा म्यूज़िक और पॉडकास्ट उपलब्ध नहीं है और जो कॉन्टेंट हमारे पास है वह समय के साथ और देशों के मुताबिक बदलता रहता है. यह सब अधिकार धारकों की अनुमति पर निर्भर करता है.

हम हर दिन नया कॉन्टेंट जोड़ते हैं, इसलिए अगर आपको अभी कुछ नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है कि यह जल्द ही दिखने (या फिर से दिखने) लगे.

क्या 'आपकी लाइब्रेरी' में कॉन्टेंट मौजूद नहीं है?

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो देखें कि आपने गलती से फ़िल्टर लगाकर कॉन्टेंट को छिपा तो नहीं दिया है. अपने फ़िल्टर देखने के लिए स्क्रीन को नीचे की ओर खींचें.

अगर कोई फ़िल्टर लागू नहीं है, तो हो सकता है कि कॉन्टेंट किसी दूसरे अकाउंट पर मौजूद हो. लॉग-आउट करें और अन्य लॉग-इन जानकारी के साथ फिर से लॉग-इन करें.

अगर यह अब भी नहीं मिलता है, तो हो सकता है कि यह सही से सेव न हुआ हो. इसे ढूँढने और सेव करने के लिए खोजें का इस्तेमाल करें.

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके अकाउंट को ऐक्सेस किया है, तो क्या आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है? को देखें

अगर आपने पिछले 90 दिनों के अंदर किसी प्लेलिस्ट को मिटाया है, तो वह रिकवर की जा सकती है.

क्या यह लेख मददगार था?