मौजूदा समस्याएँ
हमारी कम्युनिटी में 'मौजूदा समस्याएँ' में, खास ऐप से जुड़ी समस्याओं की सभी रिपोर्ट मौजूद होती हैं.
हम इसका इस्तेमाल करके, अपने डेवलपर को समस्याओं के बारे में बताते हैं और जल्द से जल्द चीज़ों को ठीक करवाते हैं. यहाँ हम सभी को हर समस्या के बारे में अप-टू-डेट रखते हैं.
अगर आपको पता चलता है कि कोई चीज़ सही तरह से काम नहीं कर रही है, तो यह देखने के लिए बोर्ड को खोजें या ब्राउज़ करें कि क्या इसे पहले से ही रिपोर्ट किया जा चुका है या नहीं.
अगर आपको वह समस्या मिल जाती है जिसे आप ढूँढ रहे थे और स्टेटस का अपडेट "जाँच की जा रही है" है, तो इसमें शामिल होने के लिए +वोट करें.
'मौजूदा समस्याएँ' पर जाएँ
@SpotifyStatus की मदद से भी किसी भी मौजूदा समस्या को देखा जा सकता है.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?
- अपने Spotify ऐप को फिर से इंस्टॉल करना
- अपने Spotify ऐप को अपडेट करना
- Spotify काम नहीं कर रहा है
- यह ऐप क्यों बदल गया है?
- Spotify ऑफ़लाइन है
- Spotify पर कोई साउंड सुनाई नहीं दे रहा
- म्यूज़िक या पॉडकास्ट को मिस कर रहे हैं
- Spotify वेब प्लेयर सहायता
- मौजूदा समस्याएँ
- हमसे संपर्क करें
- फ़र्ज़ी या गलत मेटाडेटा
- आपके Spotify ऐप के वर्शन की जाँच की जा रही है