फ़र्ज़ी या गलत मेटाडेटा
फ़र्ज़ी ऑडियो या गलत मेटाडेटा
अगर Spotify पर कोई गाना, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक ठीक से नहीं चल रही, तो हमें उसकी रिपोर्ट की जा सकती है.
रिपोर्ट सबमिट करने से पहले, कृपया इन निर्देशों का पालन करें, ताकि यह पता किया जा सके कि यह कोई तकनीकी समस्या है या नहीं:
- पक्का करें कि आपका ऐप अप-टू-डेट हो.
- किसी दूसरे डिवाइस पर या हमारे वेब प्लेयर के साथ ट्रैक चलाएँ.
- किसी दूसरे वाई-फ़ाई या डेटा कनेक्शन का इस्तेमाल करके ट्रैक चलाएँ.
- अगर यह कोई तकनीकी समस्या नहीं है, तो हमसे संपर्क करें.
अगर आप कोई आर्टिस्ट हैं और आपके गाने, एल्बम में या आर्टिस्ट प्रोफ़ाइल पर कुछ गलत जानकारी दिख रही है, तो आपका लेबल या डिस्ट्रीब्यूटर इस समस्या को ठीक कर सकता है.
अगर आप एक पॉडकास्टर हैं और आपके पॉडकास्ट में कुछ गलत जानकारी दिख रही है, तो लाइसेंस देने वाले इस जानकारी को बदलने में आपकी मदद कर सकते हैं. अगर Spotify के साथ में होस्ट कर रहे हैं, तो यह खुद भी किया जा सकता है.
अगर आपके पास अधिकार नहीं हैं, तब भी हमसे संपर्क करके म्यूज़िक, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक में दिख रही गलत जानकारी को रिपोर्ट किया जा सकता है.
अगर आपको Spotify पर ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जो हमारे Soptify प्लैटफ़ॉर्म से संबंधित नियमों का उल्लंघन करता है या गैरकानूनी है, तो उसकी रिपोर्ट यहाँ करें.
- अपने Spotify ऐप को फिर से इंस्टॉल करना
- अपने Spotify ऐप को अपडेट करना
- Spotify काम नहीं कर रहा है
- यह ऐप क्यों बदल गया है?
- Spotify ऑफ़लाइन है
- Spotify पर कोई साउंड सुनाई नहीं दे रहा
- म्यूज़िक या पॉडकास्ट को मिस कर रहे हैं
- Spotify वेब प्लेयर सहायता
- मौजूदा समस्याएँ
- हमसे संपर्क करें
- फ़र्ज़ी या गलत मेटाडेटा
- आपके Spotify ऐप के वर्शन की जाँच की जा रही है