Spotify पर कोई साउंड सुनाई नहीं दे रहा
अगर ऐप चल रहा है और आपको साउंड सुनाई नहीं दे रहा, तो उसके लिए यहाँ कुछ सामान्य समाधान दिए गए हैं.
क्या करना चाहिए | इसका तरीका |
---|---|
अपने डिवाइस की साउंड सेटिंग की जाँच करें | अपने डिवाइस की साउंड या वॉल्यूम सेटिंग में जाकर, यह पक्का करें कि सही ऑडियो आउटपुट चुना गया हो, जैसे कि आपके लैपटॉप के स्पीकर. मोबाइल पर, अलग-अलग साउंड के लिए अलग-अलग सेटिंग हो सकती हैं, जैसे कि मीडिया या फ़ोन कॉल. मीडिया के लिए वॉल्यूम एडजस्ट ज़रूर करें. साउंड या वॉल्यूम सेटिंग से जुड़ी सहायता पाने के लिए, अपने डिवाइस की सहायता साइट पर जाएँ. |
जाँचें कि आपके डिवाइस का साउंड सही से काम कर रहा हो | Spotify के अलावा, कहीं और ऑडियो चलाकर इसके साउंड को टेस्ट करें. कंप्यूटर के लिए, किसी साउंड कार्ड हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर की जाँच करें. |
देखें कि आप किसी दूसरे डिवाइस पर न चला रहे हों | हो सकता है कि Spotify Connet, ब्लूटूथ या किसी अन्य वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल करके साउंड किसी और डिवाइस पर चल रहा हो. |
मिलते-जुलते लेख
- अपने Spotify ऐप को फिर से इंस्टॉल करना
- अपने Spotify ऐप को अपडेट करना
- Spotify काम नहीं कर रहा है
- यह ऐप क्यों बदल गया है?
- Spotify ऑफ़लाइन है
- Spotify पर कोई साउंड सुनाई नहीं दे रहा
- म्यूज़िक या पॉडकास्ट को मिस कर रहे हैं
- Spotify वेब प्लेयर सहायता
- मौजूदा समस्याएँ
- हमसे संपर्क करें
- फ़र्ज़ी या गलत मेटाडेटा
- आपके Spotify ऐप के वर्शन की जाँच की जा रही है