आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
किसी फ़ीचर का सुझाव देना
Spotify ऐप पर किसी नए फ़ीचर का आइडिया शेयर करने या मौजूदा फ़ीचर में बदलाव के लिए यह करें:
- कम्यूनिटी में आइडिया बोर्ड पर जाएँ.
- अपने आइडिया के शार्षक डालें.
- लिस्ट में स्क्रॉल करें और देखें कि इसके जैसा कोई दूसरा आइडिया पोस्ट किया गया है या नहीं. अगर ऐसा है, तो उस आइडिया को सपोर्ट करने के लिए उस पर अपना वोट दें.
- अगर ऐसा कोई दूसरा आइडिया पोस्ट नहीं किया गया है, तो अपना आइडिया सबमिट करने के लिए लिस्ट में सबसे नीचे जाएँ.
ध्यान दें: किसी आइडिया पर वोट देने या नया आइडिया सबमिट करने के लिए, आपको अपनी Spotify जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा.
जब किसी आइडिया पर ज़रूरत के मुताबिक वोट मिल जाते हैं, तब उसे Spotify की टीम को समीक्षा करने के लिए भेज दिया जाता है.
मिलते-जुलते लेख
- अभी चल रहा है
- खोजें
- आपकी लाइब्रेरी
- ऑफ़लाइन सुनें
- सॉर्ट और फ़िल्टर करना
- कतार के ट्रैक चलाएँ
- आपकी म्यूज़िक हिस्ट्री
- शफ़ल करके चलाएँ
- Spotify Radio
- गाने के बोल देखना
- लोकल फ़ाइलें
- आर्टिस्ट, पॉडकास्ट और शो को फ़ॉलो करना
- Spotify Connect
- अन्य ऐप पर Spotify
- Spotify Live
- डिसलाइक किए गए गानों को पहले जैसा करना
- किसी फ़ीचर का सुझाव देना
- आपकी 'टेस्ट प्रोफ़ाइल'
- Spotify पर म्यूज़िक वीडियो
क्या यह लेख मददगार था?