आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

अन्य ऐप पर Spotify

अपने म्यूज़िक को और ज़्यादा जगहों पर लाने के लिए Spotify को अन्य ऐप से लिंक करें.

हम आपके द्वारा लिंक किए जाने वाले सभी ऐप की जानकारी नहीं रख सकते हैं, लेकिन उदाहरण के लिए, आप Runkeeper के साथ अपने दौड़ने के अनुभव को म्यूज़िक के ज़रिए शानदार बना सकते हैं या यह देख सकते हैं कि Tinder पर आपके संभावित मैच क्या सुनते हैं.

ध्यान दें: आपकी स्पष्ट अनुमति के बिना, आपके Spotify अकाउंट को कभी भी किसी तीसरे पक्ष के ऐप से लिंक नहीं किया जाएगा.

यह देखने के लिए कि किन ऐप के पास आपके Spotify का ऐक्सेस है, अपने 'ऐप' पेज पर लॉग इन करें

किसी ऐप का ऐक्सेस हटाना

  1. अपने ऐप पेज में लॉग इन करें.
  2. किसी भी ऐप पर ऐक्सेस हटाएँ पर क्लिक करें.
क्या यह लेख मददगार था?