आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

Spotify Connect

Spotify Connect की मदद से, आप एक डिवाइस का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस पर सुनने के अनुभव को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं.

यह जाँचने के लिए कि आपका डिवाइस Spotify Connect के साथ काम करता है या नहीं, Spotify Connect को देखें या डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

Spotify Connect का इस्तेमाल करें

पहली बार स्पीकर से कनेक्ट करते समय, यह ज़रूरी है कि सभी डिवाइस एक हीवाई-फ़ाई से कनेक्ट हों.

  1. Spotify खोलें और कुछ चलाएँ.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे डिवाइस कनेक्ट करें को दबाएँ.
  3. आप जिस डिवाइस पर कॉन्टेंट चलाना चाहते हैं उसे चुनें.

ध्यान दें: अगर आप 10 मिनट से ज़्यादा समय के लिए चलाना रोकते हैं, तो आपको फिर से कनेक्ट करना होगा.

अपनी 'सुनने से जुड़ी ऐक्टिविटी' को रोकने के लिए, अपना प्राइवेट सेशन शुरू किया जा सकता है.

क्या आपको अपना डिवाइस नहीं दिख रहा?

  • अगर आपको एक ही नाम के एक से ज़्यादा डिवाइस (जैसे कि iPhone) दिख रहे हैं, तो बारी-बारी हर एक डिवाइस से कनेक्ट करने की कोशिश करें.
  • अपने Spotify क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके डिवाइस में लॉग इन करें और आप इसे Spotify ऐप में देख पाएँगे, भले ही वह उसी वाई-फ़ाई से कनेक्ट न हो.
  • [मोबाइल] Spotify मोबाइल ऐप की सेटिंग > डिवाइस (iOS) / ऐप और डिवाइस (Android) में जाकर, सिर्फ़ लोकल डिवाइस दिखाएँ (iOS) / लोकल डिवाइस की विज़िबिलिटी (Android) को बंद करें. इससे, ऐप को ऐसे डिवाइस दिख पाते हैं जो फ़िलहाल आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं.
  • [वेब प्लेयर] वेब प्लेयर पर सिर्फ़ उन डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है जिनमें आपने पहले से लॉग इन किया हुआ हो या आपके अपने मौजूदा नेटवर्क पर Google Cast डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है (अगर Chrome का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो). अगर आपका डिवाइस नहीं दिख रहा है, तो इसके बजाय Spotify ऐप का इस्तेमाल करें.
  • [iPhone] पक्का करें कि आपने Spotify को अपने लोकल नेटवर्क का ऐक्सेस दिया हुआ है. iPhone सेटिंग > Spotify > लोकल नेटवर्क पर जाएँ और इसे टॉगल करके चालू करें.

क्या Connect काम नहीं कर रहा है?

  • Spotify ऐप को रीस्टार्ट करें.
  • अपना स्पीकर, Smart display वगैरह फिर से चालू करें.
  • उस डिवाइस को रीस्टार्ट करें जिस पर Spotify ऐप चल रहा है.
  • पक्का करें कि आपका Spotify ऐप अप-टू-डेट हो.
  • पक्का करें कि सभी डिवाइस के सॉफ़्टवेयर अप-टू-डेट हों.
  • डिवाइस को एक ही वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  • अपने वाई-फ़ाई को रीस्टार्ट करें या दूसरे वाई-फ़ाई नेटवर्क को आज़माएँ.
  • [Android TV] Spotify को अन्य ऐप पर दिखाने की अनुमति दें. टीवी सेटिंग > ऐप > खास ऐप ऐक्सेस > अन्य ऐप के ऊपर दिखाएँ पर जाएँ.

क्या आप डिवाइस को नहीं पहचान पा रहे हैं?

हो सकता है कि आपने अपना अकाउंट किसी और के डिवाइस पर लॉग इन करके छोड़ दिया हो. अगर आपके पास उस डिवाइस का ऐक्सेस नहीं है, तो डिवाइस के मालिक से अपने अकाउंट से लॉग आउट करने के लिए कहें.

आप ये भी कर सकते हैं:

  • डिवाइस गलती से कनेक्ट न हो जाए, इसके लिए उसे लिस्ट से हटाएँ: जिस डिवाइस को हटाना है उसके आगे दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें > इस डिवाइस से लॉग आउट करें पर क्लिक करें.
  • अपने Spotify अकाउंट को मैन्युफ़ैक्चरर के ऐप, जैसे कि Amazon Alexa से अनलिंक करें.
  • अपने अकाउंट पेज पर जाकर हर जगह से साइन आउट करें और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपना पासवर्ड रीसेट करें.

क्या iOS डिवाइस पर वॉल्यूम एडजस्ट नहीं हो रहा है?

Apple ने उस तकनीक को बंद कर दिया है जिसकी मदद से Spotify, डिवाइस पर मौजूद वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करक कनेक्टेड डिवाइसों पर वॉल्यूम को कंट्रोल करता है. जब तक हम इसके समाधान पर काम कर रहे हैं, तब तक Spotify ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से कनेक्टेड डिवाइसों पर वॉल्यूम एडजस्ट किया जा सकता है.

वॉल्यूम फ़ीचर को फटाफट ऐक्सेस करने के लिए, अपने डिवाइस के वॉल्यूम बटन में से कोई एक बटन दबाएँ. आपको अपनी स्क्रीन के नीचे एक स्लाइडर दिखेगा.

Spotify की ओर से वॉल्यूम स्लाइडर

आपके Connect मेन्यू से भी वॉल्यूम स्लाइडर को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे 'अभी चल रहा है' बार में डिवाइस कनेक्ट करें पर टैप करना होगा.

  • अगर Spotify किसी कनेक्टेड डिवाइस पर बैकग्राउंड में चल रहा है और आपने कोई वॉल्यूम बटन दबा दिया है, तो आपको नोटिफ़िकेशन मिलेगा. वॉल्यूम कंट्रोल पर जाने के लिए, उस पर टैप करें.
  • अगर आपको नोटिफ़िकेशन नहीं मिलता है, तो पक्का करें कि आपके डिवाइस की सेटिंग पर Spotify की ओर से नोटिफ़िकेशन पाने की सुविधा चालू हैं.
  • अगर Spotify की ओर नोटिफ़िकेशन पाने की सुविधा चालू है, तो वॉल्यूम बढ़ाने और कम करने वाले बटन दबाकर देखें.
    ध्यान दें: पक्का करें कि Spotify ऐप अप-टू-डेट है.
होम पेज से वॉल्यूम स्लाइडर को कंट्रोल करें
क्या यह लेख मददगार था?