आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
प्लेलिस्ट को सेव और रिकवर करना
प्लेलिस्ट को सेव करना
आपकी लाइब्रेरी में सेव करने के लिए, किसी प्लेलिस्ट पर को चुनें.
प्लेलिस्ट का वर्शन सेव करना
ज़्यादातर प्लेलिस्ट नए म्यूज़िक के लिए रोज़ाना अपडेट होती हैं.
आप प्लेलिस्ट के किसी खास वर्शन को सेव (या रिकवर) नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप ये कर सकते हैं:
- आपकी लाइब्रेरी में आपके लाइक किए गए गाने प्लेलिस्ट में इसे सेव करने के लिए, किसी गाने पर को चुनें.
- आपको जो प्लेलिस्ट चाहिए उसमें (iOS / डेस्कटॉप) या (Android) को चुनें, उसके बाद अन्य प्लेलिस्ट में जोड़ें को चुनें. सभी ट्रैक को सेव करने के लिए कोई प्लेलिस्ट को चुनें या एक नई प्लेलिस्ट बनाएँ.
मिटाई गई प्लेलिस्ट को रिकवर करना
अगर आपने पिछले 90 दिनों के अंदर किसी प्लेलिस्ट को मिटाया है, तो आप उसे वापस पा सकते हैं:
- अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
- अकाउंट में जाकर प्लेलिस्ट को रिकवर करें को चुनें.
- जिस प्लेलिस्ट को रिकवर करना है उसके आगे रीस्टोर करें पर क्लिक करें.
- Spotify खोलें और अपनी प्लेलिस्ट के कलेक्शन के नीचे, रीस्टोर की गई प्लेलिस्ट ढूँढें.
सुझाव: आप उन चीज़ों को रीस्टोर करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें आपने मिटा दिया है:
- Cmd+Z (Mac के लिए)
- Ctrl+Shift+Z (Windows के लिए)
क्या आपको प्लेलिस्ट नहीं दिख रही है?
हो सकता है कि आपने किसी दूसरे अकाउंट से प्लेलिस्ट बनाई हो. अन्य जानकारी के साथ लॉग इन करने की कोशिश करें.
अगर कई प्लेलिस्ट गायब हैं और आपके अकाउंट में कुछ गड़बड़ी दिख रही है, तो लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है? देखें
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?
- प्लेलिस्ट बनाना और एडिट करना
- Spotify पर प्लेलिस्ट खोजना
- Spotify मिक्स
- प्लेलिस्ट को सेव और रिकवर करना
- कोलैबरेशन वाली प्लेलिस्ट
- प्लेलिस्ट फ़ोल्डर
- अपनी प्रोफ़ाइल में प्लेलिस्ट पब्लिश करना
- अपने प्लेलिस्ट कवर को कस्टमाइज़ करें
- प्रोफ़ाइल और प्लेलिस्ट के लिए यूज़र की फ़ोटो से जुड़े दिशा-निर्देश
- प्लेलिस्ट में सोशल सुझाव