कीमत में होने वाले अपडेट
हम समय-समय पर अपनी कीमतें अपडेट करते रहते हैं, ताकि आपको पहले से बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार इनोवेशन और निवेश किया जा सके. हम कीमतों में इसलिए भी बदलाव कर सकते हैं, ताकि दुनिया भर में सुनने वालों और कॉन्टेंट क्रिएटर को बेहतरीन सेवा देने के साथ-साथ, हम लोकल फ़ैक्टर और मार्केट डिमांड के मुताबिक काम कर पाएँ.
हम हमेशा ही, आपको मनमुताबिक खास अनुभव देने और बेहतरीन डिस्कवरी टूल उपलब्ध कराने की कोशिश करते रहते हैं.
क्या मेरे प्लान की कीमत में बदलाव हो रहा है?
अगर आपके प्लान की कीमत में बदलाव हो रहा है, तो हम पहले ही ईमेल के ज़रिए आपको नई कीमत और इसके लागू होने की तारीख के बारे में जानकारी देंगे.
आप अपने अकाउंट पेज पर जाकर कभी भी अपनी बिलिंग की जानकारी देख सकते हैं.
दूसरे कौन-से प्लान उपलब्ध हैं?
हमारे पास कई Premium प्लान मौजूद हैं. आप इन्हें www.spotify.com/premium पर जाकर देख सकते हैं.
आप अपने Premium प्लान को कैंसिल करके, हमारे मुफ़्त और विज्ञापन वाले प्लान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास पसंदीदा म्यूज़िक और पॉडकास्ट के साथ-साथ, सेव किए गए सभी ट्रैक, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट का ऐक्सेस रहेगा.
- ऐसे पेमेंट से जुड़ी सहायता जो पूरे नहीं हुए हैं
- प्लान कैंसिल करने के बाद भी शुल्क लिया गया
- रिफ़ंड पॉलिसी
- आपसे शुल्क लिया गया, लेकिन आप Spotify Premium प्लान का इस्तेमाल नहीं करते हैं
- ज़्यादा पेमेंट लिया गया
- दो बार शुल्क लिया गया
- मुफ़्त ट्रायल के लिए शुल्क लिया गया
- क्या Premium प्लान की कीमत में टैक्स शामिल है?
- कीमत में होने वाले अपडेट
- हमसे संपर्क करें