Spotify पर लॉग करने के तरीके
उन सभी तरीकों को देखें जिनके ज़रिए अपने अकाउंट में लॉग इन किया जा सकता है.
लॉग इन करने के स्वीकृत तरीकों को मैनेज भी किया जा सकता है. इसके लिए, अपने अकाउंट पेज पर जाकर, तरीके जोड़ें या हटाएँ.
लॉग इन करने के मौजूदा तरीके देखने के लिए पहले लॉग इन करें
लॉग इन करने के तरीकों को मैनेज करना
लॉग इन करने के मौजूदा तरीकों में ऐसे सभी विकल्प शामिल हैं, जो Spotify अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. लॉग इन करने के लिए, लिस्ट किए गए किसी भी तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लॉग इन करने के नए विकल्प जोड़ने के लिए, ज़्यादा तरीके जोड़े जा सकते हैं.
लॉग इन करने का तरीका जोड़ना
- अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
- लॉग इन करने के लिए उपलब्ध तरीके में जाकर, जिस तरीके को चालू करना है उसके बगल में मौजूद, जोड़ें को चुनें.
ध्यान दें: अगर लॉग इन करने के लिए उपलब्ध तरीके के बगल में एडिट करें बटन दिखता है, तो उस पर क्लिक करें और खुद को वेरिफ़ाई करके बदलाव करना शुरू करें. - अपने चुने हुए तरीके के लिए, लॉग इन करने से जुड़ी जानकारी को कन्फ़र्म करें. यह हो जाने के बाद, इस नए तरीके को आपके लॉग इन करने के मौजूदा तरीके में जोड़ दिया जाएगा.
ध्यान दें: एक से ज़्यादा Spotify अकाउंट के लिए, लॉग इन करने से जुड़ी एक ही जानकारी नहीं जोड़ी जा सकती है. अगर लॉग इन करने के लिए आपका चुना हुआ तरीका किसी मौजूदा अकाउंट से कनेक्ट है, तो किसी दूसरे तरीके को आज़माएँ या लॉग इन करने से जुड़ी जानकारी याद नहीं है देखें.
लॉग इन करने का तरीका हटाना
- अपने अकाउंट पेज पर जाएँ.
- लॉग इन करने के मौजूदा तरीके में जाकर, आपको जिस तरीके को हटाना है उसके बगल में मौजूद हटाएँ को चुनें.
ध्यान दें: आप अपने अकाउंट को किसी भी समय ऐक्सेस कर सकें, यह पक्का करने के लिए आपके पास लॉग इन करने का कम से कम कोई 1 तरीका होना ज़रूरी है. - हटाने के अपने फ़ैसले को कन्फ़र्म करने के लिए, हाँ, हटाएँ को चुनें.
- Spotify में लॉग इन नहीं हो रहा
- अपना Spotify पासवर्ड रीसेट करने या बदलने का तरीका
- Spotify पर लॉग करने के तरीके
- Facebook के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Apple के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Google के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- अपने फ़ोन नंबर के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Samsung के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- विदेश में अकाउंट नहीं चलाया जा सकता
- Spotify के बंद किए गए अकाउंट
- Spotify से लॉग आउट करने का तरीका