Spotify से लॉग आउट करने का तरीका
ऐप से लॉग आउट करने का तरीका जानने के लिए अपना डिवाइस चुनें.
हर जगह से लॉग आउट करना
एक बार में सभी डिवाइस और वेब पेज से लॉग आउट करने के लिए:
- अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें.
- सुरक्षा और प्राइवेसी में जाकर हर जगह साइन आउट करें को चुनें.
- हर जगह से साइन आउट करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: इसमें पार्टनर के डिवाइस शामिल नहीं हैं (जैसे कि स्पीकर, गेम कंसोल और टीवी), इसलिए उनके लिए अपने ऐप के पेज पर जाएँ और ऐक्सेस हटाएँ को चुनें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?
- Spotify में लॉग इन नहीं हो रहा
- अपना Spotify पासवर्ड रीसेट करने या बदलने का तरीका
- Spotify पर लॉग करने के तरीके
- Facebook के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Apple के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Google के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- अपने फ़ोन नंबर के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Samsung के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- विदेश में अकाउंट नहीं चलाया जा सकता
- Spotify के बंद किए गए अकाउंट
- Spotify से लॉग आउट करने का तरीका