आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Google के साथ Spotify पर लॉग इन करना
Google के ज़रिए साइन अप करने या कनेक्ट करने का मतलब है कि अपने Google अकाउंट से लॉग इन किया जा सकता है.
Google से लॉग इन करें
अपने मौजूदा Spotify अकाउंट को Google से कनेक्ट करना
- सामान्य की तरह अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन करें.
- सुरक्षा और प्राइवेसी में जाकर, लॉग इन करने के तरीके पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन करने के तरीकों में Google जोड़ें.
क्या आप Google के ज़रिए लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं?
इसके बजाय, अपने ईमेल पते से लॉग इन करने के लिए Spotify पासवर्ड बनाएँ.
- हमारे पासवर्ड रीसेट करने वाले फ़ॉर्म पर जाएँ.
- अपना Google ईमेल पता डालें.
- अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए, अपने इनबॉक्स में हमारी ओर से भेजे गए ईमेल को देखें.
इसका मतलब है कि आपको लॉग इन करने के लिए Google बटन का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. Google ईमेल पते और नए पासवर्ड के ज़रिए लॉग इन किया जा सकता है.
Google को डिस्कनेक्ट करना
लॉग इन करने के तरीकों को मैनेज करना पेज पर जाकर, Google को डिस्कनेक्ट किया जा सकता है.
ध्यान दें: अगर आपने Google के ज़रिए साइन अप किया है, तो आपको इसे डिस्कनेक्ट करने से पहले अपना पासवर्ड सेट करना होगा.
अगर यह काम नहीं करता है, तो अपना Spotify पासवर्ड रीसेट करने या बदलने का तरीका देखें.
- Spotify में लॉग इन नहीं हो रहा
- अपना Spotify पासवर्ड रीसेट करने या बदलने का तरीका
- Spotify पर लॉग करने के तरीके
- Facebook के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Apple के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Google के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- अपने फ़ोन नंबर के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Samsung के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- विदेश में अकाउंट नहीं चलाया जा सकता
- Spotify के बंद किए गए अकाउंट
- Spotify से लॉग आउट करने का तरीका
क्या यह लेख मददगार था?