आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

आर्टिस्ट, पॉडकास्ट और शो को फ़ॉलो करना

आर्टिस्ट, पॉडकास्ट और शो को फ़ॉलो करें, ताकि आप कोई नई रिलीज़ मिस न करें और Spotify से मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाया जा सके.

  1. आर्टिस्ट की प्रोफ़ाइल, पॉडकास्ट या शो पर जाएँ.
  2. फ़ॉलो करें को चुनें.
    सुझाव: फ़ॉलो करना बंद करने के लिए इसे फिर से चुनें.

आप जिन्हें फ़ॉलो करते हैं उनके आधार पर नया म्यूज़िक खोजना

इसके लिए: मोबाइल

  1. होम होम पर टैप करें.
  2. नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.

क्या नया है में आपको आपके फ़ॉलो किए गए आर्टिस्ट, पॉडकास्ट और शो की ज़्यादा से ज़्यादा 100 रिलीज़ दिखाई देती हैं. नई रिलीज़, रिलीज़ की तारीख से लेकर 60 दिनों तक लिस्ट में दिखाई देंगी.

आप जिन आर्टिस्ट को फ़ॉलो करते हैं उनके आधार पर आर्टिस्ट के सुझाव

  1. आपकी लाइब्रेरी कलेक्शन पर जाएँ.
  2. आर्टिस्ट को चनें.
  3. आप जिन आर्टिस्ट को फ़ॉलो करते हैं उन्हें चुनें.

प्रशंसकों को यह भी पसंद है को ढूँढने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

क्या यह लेख मददगार था?