आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Apple के साथ Spotify पर लॉग इन करना
साइन अप करने या Apple से कनेक्ट करने का मतलब है कि आप लॉग इन करने के लिए Face ID, Touch ID या अपने Apple डिवाइस पासकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Apple लॉग इन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत है:
- iOS 14 या इसके बाद के वर्शन
- ऐसी Apple ID जिसके लिए 2-स्टेप वेरिफ़िकेशन का इस्तेमाल किया जाता हो
- आपने अपनी Apple ID से iCloud में साइन इन किया हो
ध्यान दें: अगर आप साइन अप करते समय अपनी Apple ID का ईमेल पता छिपाते हैं, तो Apple एक यूनिक, रैंडम ईमेल पता लागू करता है और हमारी ओर से आपके असली ईमेल पते पर किसी भी ईमेल को फ़ॉरवर्ड कर देता है.
क्या आप Apple के ज़रिए लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं?
Spotify के लिए कोई पासवर्ड बनाएँ, ताकि आप इसके बजाय अपने ईमेल पते से लॉग इन कर सकें.
- हमारे पासवर्ड रीसेट करने वाले फ़ॉर्म पर जाएँ.
- अपना ईमेल पता डालें.
ध्यान दें: अगर आपने अपना ईमेल पता छिपाया है, तो Apple की ओर से आपके लिए जनरेट किए गए ईमेल पते का इस्तेमाल करें. - अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए, अपने इनबॉक्स में हमारी ओर से भेजे गए ईमेल को देखें.
क्या आप अपना Spotify या Apple का ईमेल पता नहीं जानते?
अपने अकाउंट पेज पर अपने Spotify अकाउंट से जुड़ा ईमेल पता देखें.
अपने डिवाइस पर Spotify के लिए अपना Apple ईमेल पता देखने के लिए:
- अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाएँ और अपने नाम पर टैप करें.
- पासवर्ड और सुरक्षा को चुनें.
- वे ऐप जो आपकी Apple ID का इस्तेमाल कर रहे हैं पर टैप करें.
- Spotify के साथ शेयर किए गए ईमेल पते को देखें.
- Spotify पर लॉग इन नहीं नहीं पा रहा है
- अपना Spotify पासवर्ड रीसेट करने या बदलने का तरीका
- Spotify पर लॉग करने के तरीके
- Facebook के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Apple के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Google के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- अपने फ़ोन नंबर के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- Samsung के साथ Spotify पर लॉग इन करना
- विदेश में चलाया नहीं जा सकता
- Spotify के बंद किए गए अकाउंट
- Spotify से लॉग आउट करने का तरीका
क्या यह लेख मददगार था?