प्लेलिस्ट में सोशल सुझाव
अगर आप ऐसी प्लेलिस्ट में शामिल हैं जिनमें सोशल सुझाव होते हैं, तो आपको ऐसे गाने दिखेंगे जो इन प्लेलिस्ट में शामिल अन्य लोगों को, उनकी सुनने से जुड़ी ऐक्टिविटी के आधार पर पसंद आ सकते हैं. सोशल सुझाव, ब्लेंड और फ़्रेंड्स मिक्स जैसी प्लेलिस्ट में दिखाई दे सकते हैं.
हम ऐसी अन्य प्लेलिस्ट जोड़ सकते हैं जिनमें सोशल सुझाव शामिल होते हैं.
इन प्लेलिस्ट में शामिल लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो और यूज़रनेम दिखेगा.
ब्लेंड
ब्लेंड एक शेयर की गई प्लेलिस्ट है, जिसमें आपका और ब्लेंड में शामिल अन्य लोगों का पसंदीदा म्यूज़िक कंबाइन होता है.
इसमें आपकी सुनने से जुड़ी ऐक्टिविटी के आधार पर गाने हर दिन अपडेट होते हैं. ब्लेंड में शामिल अन्य लोग अपने दोस्तों को इसमें जोड़ सकते हैं.
ब्लेंड बनाना
आप ब्लेंड में शामिल होने के लिए अधिकतम 10 दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं.
उनके शामिल होने के बाद, खास आपके लिए में अपना ब्लेंड ढूँढें.
दोस्तों को ब्लेंड में जोड़ना
इसके लिए: मोबाइल
- अपनी प्लेलिस्ट में, 'ब्लेंड' पर टैप करें.
- पर टैप करें.
- और लोगों को आमंत्रित करें पर टैप करें और इसे अपने दोस्तों को भेजें.
आर्टिस्ट के साथ ब्लेंड बनाना
अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के साथ ब्लेंड बनाएँ और देखें कि उनके साथ आपकी म्यूज़िक की पसंद कितनी मिलती है.
आप जिन आर्टिस्ट के साथ ब्लेंड बना सकते हैं उन सभी को देखने और उनके आमंत्रण लिंक देखने के लिए, हमारे ब्लॉग पोस्ट को देखें.
- आर्टिस्ट के ब्लेंड के लिए आमंत्रण लिंक पाएँ:
a. आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए पाएँ
b. उनकी Spotify प्रोफ़ाइल पर आर्टिस्ट की पसंद प्लेलिस्ट में पाएँ. - लिंक पर टैप करें. इससे Spotify ऐप पर आमंत्रण खुल जाएगा.
- ऐप पर ब्लेंड पर जाएँ पर टैप करें.
अपनी ब्लेंड स्टोरी शेयर करना
- 'ब्लेंड' पर जाएँ और (Android) / (iPhone) पर टैप करें.
- ब्लेंड स्टोरी देखें को चुनें.
- स्टोरी शेयर करें पर टैप करें.
ब्लेंड को छोड़ना
- ब्लेंड' पर जाएँ और (Android) / (iPhone) पर टैप करें.
- ब्लेंड छोड़ें को चुनें.
फ़्रेंड्स मिक्स
फ़्रेंड्स मिक्स एक शेयर की गई प्लेलिस्ट है, जो आपकी और आपके उन दोस्तों की म्यूज़िक की पसंद को कंबाइन करती है जिनके साथ आपने वन-ऑन-वन ब्लेंड बनाया है.
जब आप 3 वन-ऑन-वन ब्लेंड में शामिल होंगे, तो आपको अपनी 'फ़्रेंड्स मिक्स' प्लेलिस्ट मिल सकती है.