आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
क्या Premium प्लान की कीमत में टैक्स शामिल है?
जहाँ लागू हो, Premium प्लान की कीमत में VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) शामिल है.
आप अपनी रसीदों की जाँच करके हमेशा यह जानकारी देख सकते हैं कि आपसे क्या शुल्क लिया जा रहा है:
- अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें.
- पेमेंट में जाकर ऑर्डर हिस्ट्री को चुनें.
- और जानकारी पर क्लिक करें.
ध्यान दें: Spotify सिर्फ़ निजी/नॉन-कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?
- ऐसे पेमेंट से जुड़ी सहायता जो पूरे नहीं हुए हैं
- प्लान कैंसिल करने के बाद भी शुल्क लिया गया
- रिफ़ंड पॉलिसी
- आपसे शुल्क लिया गया, लेकिन आप Spotify Premium प्लान का इस्तेमाल नहीं करते हैं
- ज़्यादा पेमेंट लिया गया
- दो बार शुल्क लिया गया
- मुफ़्त ट्रायल के लिए शुल्क लिया गया
- क्या Premium प्लान की कीमत में टैक्स शामिल है?
- कीमत में होने वाले अपडेट
- हमसे संपर्क करें