क्या Premium प्लान की कीमत में टैक्स शामिल है?

जहाँ लागू हो, Premium प्लान की कीमत में VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) शामिल है.

आप अपनी रसीदों की जाँच करके हमेशा यह जानकारी देख सकते हैं कि आपसे क्या शुल्क लिया जा रहा है:

  1. अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें.
  2. पेमेंट में जाकर ऑर्डर हिस्ट्री को चुनें.
  3. और जानकारी पर क्लिक करें.

ध्यान दें: Spotify सिर्फ़ निजी/नॉन-कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है.

क्या यह लेख मददगार था?