रिफ़ंड पॉलिसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हम इन्हें रिफ़ंड नहीं करते हैं:

  • स्टोर से खरीदे गए गिफ़्ट कार्ड. उन्हें स्टोर पर वापस करना ही सही रहता है.
  • Premium के लिए किसी पार्टनर के ज़रिए किए गए पेमेंट, जैसे कि iTunes. आप रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं (आपका प्लान में, आपके अकाउंट पेज पर उनकी जानकारी देखें).

अगर अब आपको Premium नहीं चाहिए, तो किसी भी समय इसे कैंसिल किया जा सकता है और मौजूदा अवधि खत्म होने तक पेमेंट किया गया प्लान जारी रहेगा. बिलिंग की अवधि खत्म होने तक आपका अकाउंट Premium पर बना रहेगा.

उसके बाद, आपका अकाउंट मुफ़्त प्लान पर स्विच हो जाएगा.

ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे नियम और शर्तें देखें.

क्या यह लेख मददगार था?