Premium Student

Premium Student प्लान के साथ, शर्तें पूरी करने वाले कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को 4 साल के लिए Premium प्लान डिस्काउंट पर मिलता है (आपको प्लान को हर 12 महीने में रिन्यू और फिर से वेरिफ़ाई करना होता है).

आपके साइन अप की तारीख के आधार पर, आपके Premium Student का अनुभव अलग-अलग हो सकता है.

ध्यान दें: अगर आप 13 नवंबर, 2025 से पहले अपनी स्टूडेंट अवधि के आखिर में Premium Student के लिए साइन अप करते हैं, तो आपका सब्सक्रिप्शन अपने-आप Premium Individual (लेगेसी प्लान) पर स्विच हो जाएगा.

अगर आप 13 नवंबर, 2025 के बाद, साइन अप करते हैं और इसे पहले कैंसिल नहीं करते हैं, तो आपका सब्सक्रिप्शन अपने-आप Premium Standard प्लान पर स्विच हो जाएगा और आपसे उस समय के हिसाब से हर महीने लागू होने वाला शुल्क लिया जाएगा.


Premium Student पाएँ

  1. SheerID वेरिफ़िकेशन फ़ॉर्म भरें.
    ध्यान दें: अगर आपका स्कूल इस फ़ॉर्म में सूचीबद्ध नहीं है, तो आप फ़िलहाल शर्तें पूरी नहीं करते हैं.
  2. आपको अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर लॉग इन करने या अपने नामांकन का प्रमाण अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
  3. योग्यता को कन्फ़र्म करने के लिए SheerID आपको ईमेल भेजेगा. इसमें कई दिन लग सकते हैं.
    ध्यान दें: अगर आप योग्यता से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो कृपया SheerID की सहायता टीम से संपर्क करें.
  4. कन्फ़र्मेशन ईमेल में, आप Premium Student के डिस्काउंट को नए या मौजूदा Spotify अकाउंट पर लागू कर सकते हैं.

ध्यान दें:

  • अगर आपका संस्थान SheerID वेरिफ़िकेशन फ़ॉर्म में शामिल नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप फ़िलहाल डिस्काउंट पाने की शर्तें पूरी नहीं करते हैं.
  • डिस्काउंट को पाने की शर्तों को पूरा करने के लिए, आपको अपने Spotify अकाउंट में अपना स्टूडेंट ईमेल पता रजिस्टर करने की ज़रूरत नहीं है.
  • मोबाइल बिलिंग या किसी अन्य कंपनी (जैसे कि आपके फ़ोन या इंटरनेट प्रोवाइडर) द्वारा Premium Student के लिए पेमेंट नहीं किया जा सकता.
    • अगर आप पहले से ही इस तरह पेमेंट कर रहे हैं, तो आपको अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा और किसी योग्य पेमेंट के तरीके के साथ फिर से साइन अप करना होगा.
  • साइन अप के दौरान ऑफ़र किए जाने वाले पेमेंट के तरीके आपकी लोकेशन पर निर्भर करते हैं.
  • अगर आप योग्यता से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो कृपया SheerID की सहायता टीम से संपर्क करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी Premium Student वेबसाइट पर जाएँ.

क्या आप विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं?

अगर आप विदेश में पढ़ाई करते हैं, तब भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है.

बस पक्का करें कि आपके अकाउंट के लिए चुना गया देश या क्षेत्र उस जगह से मैच करता हो जहाँ आप पढ़ रहे हैं और आप वहाँ जारी किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करते हों.

अपने देश या क्षेत्र की सेटिंग को बदलने का तरीका

क्या यह लेख मददगार था?