आपकी Spotify की नोटिफ़िकेशन सेटिंग
हम आपको खबरें, ऑफ़र, कंसर्ट की जानकारी, सुझाव और आर्टिस्ट से जुड़े अपडेट के साथ-साथ और बहुत-सी जानकारी भेज सकते हैं. आप यह चुन सकते हैं कि आपको क्या जानकारी चाहिए.
आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए, हम सुरक्षा से जुड़े अपडेट भी भेजते हैं.
ईमेल और पुश नोटिफ़िकेशन
Spotify आपको नोटिफ़िकेशन भेजने के लिए, आपके अकाउंट पर रजिस्टर किए गए ईमेल पते पर ईमेल भेज सकता है और आपके मोबाइल पर पुश नोटिफ़िकेशन भेज सकता है.
ध्यान दें: पुश नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर Spotify ऐप के लिए नोटिफ़िकेशन पाने की अनुमति देनी होगी.
आप अपने अकाउंट पेज पर जाकर यह मैनेज कर सकते हैं कि आपको कौन-से ईमेल और पुश नोटिफ़िकेशन भेजे जाएँ (या आप कोई नोटिफ़िकेशन न पाने का विकल्प चुन सकते हैं).
नोटिफ़िकेशन की सेटिंग बदलने के लिए लॉग इन करें
ईमेल न पाने के लिए सब्सक्रिप्शन छोड़ना
आप Spotify की ओर से मिले ईमेल के नीचे दिए गए सब्सक्रिप्शन छोड़ें बटन पर क्लिक करके, खुद को ईमेल पाने वालों की लिस्ट से सीधे हटा सकते हैं.
अकाउंट की ऐक्टिविटी से जुड़े ईमेल
हम आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए, अकाउंट की ऐक्टिविटी से जुड़े ईमेल भेजते हैं. इसमें शामिल हैं:
- नए लॉग इन की जानकारी
- Family या Duo प्लान के नए सदस्यों की जानकारी
सुरक्षा के लिए, आप इन ईमेल को पाने की सुविधा को बंद नहीं कर सकते हैं.
अगर आपको ऐसी कोई ऐक्टिविटी दिखती है जो आपने नहीं की है, तो अकाउंट के टेकओवर से जुड़ी सहायता पर जाएँ.
स्पॉन्सर किए गए सुझाव
स्पॉन्सर किए गए सुझावों की मदद से, आप सीधे Spotify ऐप में अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के नए म्यूज़िक को आसानी से ढूँढ पाते हैं.
अगर आपको ये सुझाव नहीं चाहिए, तो अगला सुझाव मिलने पर और जानें पर टैप करें. फिर वहाँ से आप उस आर्टिस्ट से जुड़े सुझाव पाने की सुविधा या किसी भी तरह के सुझाव पाने की सुविधा को बंद कर सकते हैं.