आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

इंटरनेट और डेटा का इस्तेमाल

Spotify को चलाने के लिए वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन की ज़रूरत होती है.

मोबाइल डेटा

मोबाइल डेटा के बजाय वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है.

अगर आपके पास वाई-फ़ाई कनेक्शन नहीं है, तो ऐप आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करता है.

मोबाइल डेटा के इस्तेमाल को कम करना

डेटा सेवर, कम फ़ोटो दिखाकर और ऑडियो क्वॉलिटी को कम करके ऐप द्वारा मोबाइल डेटा के इस्तेमाल को कम करता है.

  1. सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग और प्राइवेसी सेटिंग्स पर टैप करें.
  3. डेटा सेवर (iOS) / डेटा-सेविंग और ऑफ़लाइन (Android) पर टैप करें.
  4. डेटा सेवर फ़ीचर चालू करें.

सुझाव: डेटा सेवर फ़ीचर में जाकर, सिर्फ़ ऑडियो वाले पॉडकास्ट को स्ट्रीम और डाउनलोड करने की सुविधा को चालू किया जा सकता है. इससे पॉडकास्ट स्ट्रीम या डाउनलोड करने पर उनके वीडियो डाउनलोड नहीं होते हैं.

डेटा के इस्तेमाल को कम करने के और तरीके:

  • अगर आपके पास Premium प्लान है, तो ऑफ़लाइन सुनने के लिए म्यूज़िक डाउनलोड करें.
    सुझाव: पक्का करें कि ऐप सिर्फ़ वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर म्यूज़िक डाउनलोड करता हो. ऐप की सेटिंग में (म्यूज़िक क्वॉलिटी सेक्शन में) जाकर, मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके डाउनलोड करें को बंद करें.
  • अपनी 'म्यूज़िक क्वॉलिटी' को देखें. बेहतर क्वॉलिटी के ऑडियो के लिए ज़्यादा डेटा इस्तेमाल होता है.
  • अपने ऐप की सेटिंग में जाकर, अपने-आप चलाएँ फ़ीचर को बंद करें. इससे आपके द्वारा चुना गया गाना अपने-आप दोबारा नहीं चलता है.
  • अगर आप विदेश में हैं, तो ऐप के लिए वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करें. रोमिंग शुल्क के बारे में जानने के लिए, अपना मोबाइल डेटा प्लान देखें.
  • आपके डिवाइस के पास अपना डेटा सेवर फ़ीचर उपलब्ध हो सकता है. अपने डिवाइस की सहायता साइट पर जाएँ.

वीडियो डेटा

फ़ाइल का साइज़ बड़ा होने की वजह से म्यूज़िक की तुलना में वीडियो ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमारे डेटा से जुड़े इस्तेमाल की तुलना अन्य लोकप्रिय वीडियो चैनल से की जा सकती है.

पॉडकास्ट पर वीडियो

कुछ पॉडकास्ट में वीडियो शामिल होते हैं. आप इन वीडियो को बंद नहीं कर सकते, लेकिन ये सिर्फ़ तभी चलते हैं, जब आपकी स्क्रीन खुली हो. अगर आप पॉडकास्ट से बाहर कुछ नेविगेट करते हैं या अपने डिवाइस को लॉक करते हैं, तो सिर्फ़ ऑडियो चलता है.

ध्यान दें: जब आप कोई पॉडकास्ट डाउनलोड करते हैं, तो सिर्फ़ ऑडियो डाउनलोड होता है, वीडियो नहीं.

'अभी चल रहा है' में मूव करने वाले विज़ुअल

'अभी चल रहा है' में मूव करने वाले विज़ुअल को Canvas कहा जाता है, जो कि एक फ़ीचर है - यह Spotify पर कला को अभिव्यक्त करने का यूनिक तरीका है.

ये विज़ुअल छोटे होते हैं और लूप में चलते हैं, इसलिए ये बहुत कम मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं. जब ये एक बार लूप में चल जाते हैं, तो फिर आगे लूप में चलते रहने के लिए इन्हें और मोबाइल डेटा की ज़रूरत नहीं होती है. ये विज़ुअल इसके बाद बैकग्राउंड में भी नहीं चलते.

अगर आपको Canvas फ़ीचर का इस्तेमाल नहीं करना, तो इसे बंद किया जा सकता है:

मोबाइल:

  1. सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग और प्राइवेसी सेटिंग्स पर टैप करें.
  3. कॉन्टेंट और डिस्प्ले में जाकर, Canvas को बंद करें.

डेस्कटॉप:

  1. सबसे ऊपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें और सेटिंग को चुनें.
  2. डिस्प्ले में जाकर, ट्रैक पर लूप में चलने वाले छोटे विज़ुअल (Canvas) दिखाएँ को बंद करें.

बैंडविड्थ

बिना बफ़र किए म्यूज़िक चलाने के लिए, ऐप आपके डिवाइस के कुछ इंटरनेट बैंडविड्थ का इस्तेमाल करता है.

इंटरनेट बैंडविड्थ के इस्तेमाल को कम करने के लिए:

  • इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे ऐसे किसी भी ऐप्लिकेशन को बंद करें जो खुला हो
  • अगर आपके पास Premium प्लान है, तो ऑफ़लाइन सुनने के लिए म्यूज़िक डाउनलोड करें
  • वेब प्लेयर का इस्तेमाल करें
क्या यह लेख मददगार था?