अश्लील कॉन्टेंट के लिए फ़िल्टर
Spotify में अश्लील कॉन्टेंट शामिल होता है, क्योंकि हम इसे उसी तरह पेश करते हैं जिस तरह आर्टिस्ट लोगों को इसे सुनाना चाहते हैं.
किसी भी रिलीज़ पर अश्लील या E टैग को ढूँढें.
ध्यान दें: अधिकार-धारकों से मिली जानकारी के आधार पर, हम अश्लील कॉन्टेंट को टैग करते हैं.
अश्लील कॉन्टेंट की रिपोर्ट करें
सही तरह से टैग नहीं किए गए किसी गाने, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक की रिपोर्ट करने के लिए, हमसे संपर्क करें.
अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर करना
अश्लील कॉन्टेंट के टैग वाली किसी भी चीज़ को अनुमति देने या ब्लॉक करने के लिए अपना डिवाइस चुनें.
अश्लील कॉन्टेंट की सेटिंग बंद होने पर, अश्लील के तौर पर टैग किया गया हर कॉन्टेंट ग्रे-आउट कर दिया जाता है. आप उसे नहीं चला सकते और वह अपने-आप स्किप हो जाता है.
ध्यान दें: अगर आप Spotify Connect का इस्तेमाल करके किसी अन्य डिवाइस को कंट्रोल कर रहे हैं, तो अश्लील कॉन्टेंट की सेटिंग में किए गए बदलाव अगला कॉन्टेंट चलाने पर लागू होंगे.
Premium Family प्लान का अश्लील कॉन्टेंट फ़िल्टर
अगर आप Premium Family प्लान को मैनेज करते हैं, तो आप प्लान के अन्य सदस्यों के लिए अश्लील कॉन्टेंट के टैग वाली किसी भी चीज़ को अनुमति दे सकते हैं या ब्लॉक कर सकते हैं.
- अपने Premium Family पेज में लॉग इन करें.
- उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें जिसके लिए आपने कॉन्टेंट को ब्लॉक करना है या अनुमति देनी है.
- अश्लील कॉन्टेंट चलाएँ को चालू करें या बंद करें .
बेहतर वर्शन खोजना
आप अश्लील कॉन्टेंट के टैग वाली किसी भी चीज़ का बेहतर वर्शन ढूँढ सकते हैं.
ध्यान दें: हो सकता है कि कुछ अश्लील कॉन्टेंट रिलीज़ का बेहतर वर्शन उपलब्ध न हो.