अपनी रसीदें देखना
अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करके अपने प्लान की रसीदें देखी जा सकती हैं. पिछले 2 साल के लेन-देन की रसीदें उपलब्ध हैं.
- अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें.
- पेमेंट में जाकर ऑर्डर हिस्ट्री को चुनें.
- आपको जिस रसीद को देखना है उस पर मौजूद ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें.
जब आप कोई ट्रायल ऑफ़र शुरू करते हैं या किसी नए सब्सक्रिप्शन का पहला पेमेंट करते हैं, तो आपको ईमेल रसीदें भी मिलती हैं.
अपनी रसीद डाउनलोड करना
रसीद डाउनलोड करने के लिए, ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण करके उसे देखें, फिर सबसे नीचे डाउनलोड करें को चुनें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?