मुफ़्त ट्रायल के लिए शुल्क लिया गया
जब किसी मुफ़्त ट्रायल के लिए साइन अप किया जाता है, तो आपको अपने अकाउंट में एक मामूली राशि वाला ऑथराइज़ेशन शुल्क दिख सकता है. इश ऑथराइज़ेशन शुल्क से हमें आपके पेमेंट के तरीके की वैधता को सत्यापित करने में मदद मिलती है. यह अस्थाई है और कुछ ही समय में हट जाएगा.
हालाँकि, हम इन फ़ंड को तुरंत जारी कर देते हैं, लेकिन आपके बैंक को इसे प्रोसेस करने में थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है.
ट्रायल पाने की योग्यता
आप मुफ़्त ट्रायल की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते हैं, अगर:
- आप पहले ही ट्रायल ले चुके हैं
- आपने पहले Premium खरीदा है
- आप Premium Family या Premium Duo के सदस्य रहे हैं
सशुल्क सब्सक्रिप्शन की कीमत
आपका मुफ़्त ट्रायल खत्म होने के बाद, आपका सशुल्क सब्सक्रिप्शन बताई गई कीमत पर अपने-आप रिन्यू होता रहेगा. ऐसा तब तक जारी रहेगा, जब तक कि इसे कैंसिल नहीं किया जाता है.
अपने अकाउंट पेज पर जाकर, अपनी रसीदों के साथ-साथ अपने प्लान और पेमेंट की जानकारी भी देखी जा सकती है.
अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें
सशुल्क सब्सक्रिप्शन की कीमत
आपका साइन-अप ऑफ़र खत्म होने के बाद, आपका सशुल्क सब्सक्रिप्शन बताई गई कीमत पर अपने-आप रिन्यू होता रहेगा. ऐसा तब तक जारी रहेगा, जब तक कि इसे कैंसिल नहीं किया जाता है.
अपने अकाउंट पेज पर जाकर, अपनी रसीदों के साथ-साथ अपने प्लान और पेमेंट की जानकारी भी देखी जा सकती है.
मिलते-जुलते लेख
- ऐसे पेमेंट से जुड़ी सहायता जो पूरे नहीं हुए हैं
- प्लान कैंसिल करने के बाद भी शुल्क लिया गया
- रिफ़ंड पॉलिसी
- आपसे शुल्क लिया गया, लेकिन आप Spotify Premium प्लान का इस्तेमाल नहीं करते हैं
- ज़्यादा पेमेंट लिया गया
- दो बार शुल्क लिया गया
- मुफ़्त ट्रायल के लिए शुल्क लिया गया
- क्या Premium प्लान की कीमत में टैक्स शामिल है?
- कीमत में होने वाले अपडेट
- हमसे संपर्क करें