आपकी बिलिंग की तारीख
आपका बिलिंग साइकल उस तारीख से शुरू होता है जिस तारीख को आपने सब्सक्रिप्शन लिया था.
आप अपने अकाउंट पेज पर सबसे ऊपर, अपनी बिलिंग की तारीख देख सकते हैं.
या ऐसा करने के लिए Spotify ऐप में अपने प्लान की जानकारी देखें:
- सबसे उपर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- सेटिंग और प्राइवेसी
पर टैप करें.
- अकाउंट पर टैप करें.
- बिलिंग पर टैप करें.
मुझे अपनी बिलिंग की तारीख बदलनी है
आप अपनी बिलिंग की तारीख नहीं बदल सकते, लेकिन आप ये कर सकते हैं:
- अपना प्लान कैंसिल करें.
- अपने प्लान के मुफ़्त सेवा पर स्विच होने का इंतज़ार करें (आपकी बिलिंग की अगली तारीख पर).
- उस दिन फिर से सब्सक्राइब करें जिस दिन को आप बिलिंग की तारीख के रूप में देखना चाहते हैं.
अगर आपके पास Duo या Family प्लान था, तो आपको अपने प्लान के सदस्यों को फिर से आमंत्रित करना होगा.
ध्यान दें: नई बिलिंग शुरू होने तक आपके अकाउंट को मुफ़्त सेवा पर बने रहना चाहिए. अगर आप उससे पहले ही फिर से सब्सक्राइब करते हैं, तो आपका मौजूदा प्लान जारी रहेगा.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?