Duo प्लान के लिए पता और वेरिफ़िकेशन
प्लान मैनेजर अपने Duo पेज पर जाकर अपना पता देख और बदल सकते हैं.
क्या पता नहीं मिला?
अगर आपका पता अपने-आप नहीं भरता है, तो पूरा पता डालें और फिर ढूँढें को चुनें.
अगर आप अब भी इसे नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो अपनी बिल्डिंग, गली का नाम या किसी आस-पास की सार्वजनिक जगह या बिल्डिंग को चुनें. किसी और के पते का इस्तेमाल न करें.
सदस्य का वेरिफ़िकेशन
हम इन मामलों में, सदस्यों से यह कहते हैं कि अपना पूरा पता देकर वेरिफ़ाई करें कि वे प्लान मैनेजर के साथ रहते हैं:
- जब वे प्लान में शामिल होते हैं
- जब मैनेजर पता बदलते हैं
- अगर हम उनकी जानकारी को कन्फ़र्म नहीं कर पाते हैं
ध्यान दें: हम आपकी लोकेशन को ट्रैक नहीं करते हैं. हम सिर्फ़ वेरिफ़िकेशन के लिए आपके पते की जाँच करते हैं.
क्या सदस्य का वेरिफ़िकेशन पूरा नहीं हुआ?
अगर किसी आमंत्रित सदस्य द्वारा ऐसी जानकारी डाली गई है जिसे हम कन्फ़र्म नहीं कर सकते हैं, तो हम उन्हें फिर से वेरिफ़ाई करने के लिए ईमेल भेजेंगे. बस उन्हें ईमेल मिलने के 7 दिनों के अंदर अपना पूरा पता देना होगा.
अगर ईमेल वेरिफ़िकेशन पूरा हो जाता है, तो अकाउंट Premium Duo प्लान पर बना रहेगा.
अगर ईमेल वेरिफ़िकेशन पूरा नहीं होता है या 7-दिन की समय-सीमा खत्म हो जाती है, तो आमंत्रित सदस्य का अकाउंट प्लान का ऐक्सेस खो देता है और मुफ़्त प्लान पर स्विच हो जाता है. जिस तारीख को वेरिफ़िकेशन पूरा नहीं हो पाता है उस दिन से लेकर 12 महीने तक सदस्य किसी भी Family या Duo प्लान में शामिल नहीं हो सकते, लेकिन वे जिन प्लान की शर्तें पूरी करते हैं उन्हें देखने के लिए www.spotify.com/premium पर जा सकते हैं.