आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

अपने Spotify को तीसरे-पक्ष के क्रिएटर से अनलिंक करना

अगर आप अपने Spotify अकाउंट को किसी तीसरे-पक्ष के क्रिएटर से अनलिंक करना चाहते हैं:

  1. 'लिंक किए गए अकाउंट' पेज पर जाएँ. आपको अपने Spotify अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
  2. क्रिएटर के नाम के आगे अनलिंक करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आप किसी क्रिएटर या पब्लिशर को अनलिंक कर रहे हैं, तो अब आपके पास Spotify पर इस क्रिएटर से जुड़े अपने सब्सक्राइबर कॉन्टेंट का ऐक्सेस नहीं होगा.

  • आप हमारे Newsroom पेज पर कुछ ऐसे क्रिएटर्स के बारे में और पढ़ सकते हैं जिनके साथ हमने पार्टनरशिप की है.

अगर आप अपने अकाउंट को फिर से लिंक करना चाहते हैं, तो आप Spotify पर खास शो पेज पर वापस जाकर या क्रिएटर की वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह लेख मददगार था?