आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

ऐसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज जो Premium Student प्लान के लिए सूची में शामिल नहीं है

अगर आपको Premium Student के लिए रजिस्टर करते समय आपकी यूनिवर्सिटी/कॉलेज सूची में शामिल नहीं दिखता है, तो यह अभी आपके लिए उपलब्ध नहीं है.

आप SheerID से अनुरोध करके किसी कॉलेज/यूनिवर्सिटी को योग्य संस्थानों की सूची में जोड़ सकते हैं.

ध्यान दें:

  • Spotify उनके फ़ैसले पर किसी तरह का दबाव नहीं डाल सकता है.
  • SheerID 30 दिनों के अंदर आपके अनुरोध की समीक्षा करेगा और अगर आपके स्कूल को लिस्ट में शामिल कर लिया गया है, तो आपको ईमेल के ज़रिए इसकी सूचना देगा.
  • अगर आपके देश का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है, तो फ़िलहाल आपके कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम योग्य संस्थानों की लिस्ट में जोड़ा नहीं जा सकता.
क्या यह लेख मददगार था?