अपना अकाउंट बंद करना और डेटा मिटाना
क्या आपके पास Premium है?
अपने Premium अकाउंट को बंद करने और डेटा को स्थायी रूप से मिटाने के लिए, आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
अपना अकाउंट बंद करना और डेटा मिटाना
अगर आप अपना Premium का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना चाहते हैं, तो पेमेंट रोकने के लिए Spotify के मुफ़्त प्लान पर स्विच कर सकते हैं. आप अब भी विज्ञापनों के साथ शफ़ल मोड में म्यूज़िक सुन सकेंगे.
ध्यान दें: अपना अकाउंट बंद करने और डेटा मिटाने पर, आपके पास आगे होने वाले इवेंट के लिए खरीदी गई सभी ऑडियोबुक या लाइव इवेंट के टिकट का ऐक्सेस नहीं रहेगा.
क्या आपके पास Premium नहीं है?
अपने Spotify के मुफ़्त अकाउंट को बंद करने और सभी Spotify ऐप और सेवाओं से अपना डेटा स्थायी रूप से मिटाने के लिए, आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
अपना अकाउंट बंद करना और डेटा मिटाना
ध्यान दें: अपना अकाउंट बंद करने और डेटा मिटाने पर, आपके पास आगे होने वाले इवेंट के लिए खरीदी गई सभी ऑडियोबुक या लाइव इवेंट के टिकट का ऐक्सेस नहीं रहेगा.
अपना अकाउंट फिर से खोलना
जब आप अपना अकाउंट बंद कर देंगे, तब हम आपको ईमेल के ज़रिए एक लिंक भेजेंगे, जिससे आप 7 दिन के अंदर अपना अकाउंट फिर से चालू कर सकते हैं.
7 दिनों के बाद, आपका अकाउंट फिर से चालू नहीं हो सकता और आपके डेटा को मिटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा. आप कभी भी एक नया अकाउंट बना सकते हैं.
ध्यान दें: अपना अकाउंट बंद करने की तारीख से लेकर 14 दिनों के बाद तक, नया अकाउंट बनाने के लिए उसी ईमेल पते का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपने पहले अकाउंट बनाया था.