Spotify पर शुरुआत करना
लाखों गाने और हज़ारों पॉडकास्ट बस कुछ ही कदम दूर हैं.
ऐप इंस्टॉल करें
Spotify की सुविधा डेस्कटॉप, मोबाइल, टैबलेट, टीवी, कार और वॉच के साथ-साथ और कई डिवाइस पर उपलब्ध है!
अपना अकाउंट बनाएँ
बस ऐप में लॉग इन स्क्रीन पर साइन अप करें को चुनें.
आप अपने ईमेल पते या फ़ोन नंबर या इसके अलावा, Facebook या Apple अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
साइन-अप करने से जुड़ी और जानकारी वैकल्पिक हैं, जैसे कि लिंग, जन्म तिथि से जुड़ी जानकारी और हम आपके लिए किस नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं (आपका डिस्प्ले नाम).
कॉन्टेंट चलाना
एक्सप्लोर करें और कॉन्टेंट खोजें! आप जितना ज़्यादा Spotify का इस्तेमाल करते हैं उतना ही ज़्यादा हम आपको जान पाते हैं और खास आपके लिए म्यूज़िक और पॉडकास्ट के सुझाव दे पाते हैं.
कॉन्टेंट चलाने का बुनियादी तरीका जानने के लिए अपना डिवाइस चुनें.
सुझाव: आपकी लाइब्रेरी में अपना पसंदीदा कॉन्टेंट जोड़ने के लिए, उसे सेव करें . इससे आपको कलेक्शन बनाए रखने में मदद मिलती है. साथ ही, हमें आपको जानने में मदद मिलती है, ताकि हम आपको सुझाव दे सकें.