आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
Wear OS पर Spotify
अपनी कलाई से म्यूज़िक कंट्रोल करें.
- म्यूज़िक और पॉडकास्ट चलाएँ, रोकें और स्किप करें
- अपना पसंदीदा म्यूज़िक, लाइक किए गए गाने या प्लेलिस्ट में सेव करें
- शफ़ल करें और फिर से चलाएँ
- 'होम' या 'आपकी लाइब्रेरी' से कॉन्टेंट चलाएँ
- Spotify Connect के साथ कंट्रोल करें कि किसी अन्य डिवाइस पर क्या चलेगा
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.
अपने फ़ोन को भूल जाएँ. इसके बिना कहीं भी, कभी भी म्यूज़िक सुनें.
- अपनी वॉच पर उपलब्ध इंटरनेट कनेक्शन के ज़रिए स्ट्रीम करें
- हेडफ़ोन कनेक्ट करें या अपनी वॉच पर मौजूद स्पीकर से म्यूज़िक सुनें (यह सुविधा, सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइस पर उपलब्ध है)
- ऑफ़लाइन सुनने के लिए पॉडकास्ट डाउनलोड करें
अगर आपके पास Premium प्लान है, तो आप ये भी कर सकते हैं:
- प्लेलिस्ट और एल्बम ऑफ़लाइन सुनने के लिए उन्हें डाउनलोड करना
- Premium ऑडियो क्वालिटी का आनंद लेना
ध्यान दें: डिवाइस के मॉडल के आधार पर फ़ीचर अलग हो सकते हैं.
Wear OS पर Spotify की सुविधा पाना
- अपनी वॉच पर, Google Play Store से Spotify डाउनलोड करें.
- अपनी वॉच पर Spotify खोलें और अपने अकाउंट से लॉग इन करें.
ऐसे डिवाइस जिन पर यह सुविधा उपलब्ध है
- Wear OS के वर्शन 2.2 (Android 9) या इससे नए वर्शन पर काम करने वाली वॉच
- आपने अपनी वॉच जिस डिवाइस से पेयर की होगी उसमें Spotify की सेवा उपलब्ध होनी चाहिए. ऐसे डिवाइस जिन पर Spotify की सेवा उपलब्ध है में और जानें
- कुछ वॉच iPhone से पेयर की जा सकती हैं. इसके बारे में जानने के लिए, अपनी वॉच बनाे वाली कंपनी से संपर्क करें
ज़्यादा जानकारी के लिए, Wear OS के सहायता पेज पर जाएँ.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?