आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
स्पीकर पर Spotify
ज़ोर से म्यूज़िक चलाएँ. आप इनमें से किसी के साथ भी अपने स्पीकर पर Spotify का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- Spotify Connect
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. - वॉइस असिस्टेंट
- ब्लूटूथ
- AUX या USB केबल
- Google Chromecast Audio
- Apple AirPlay
काम करने वाले डिवाइस के लिए, मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
- पक्का करें कि आपके ऐप और डिवाइस के सॉफ़्टवेयर अप-टू-डेट हों
- Spotify ऐप को रीस्टार्ट करें
- ऐसे अन्य सभी ऐप बंद करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं
- अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें
- अपने वाई-फ़ाई कनेक्शन को रीस्टार्ट करें
- अगर संभव हो, तो किसी दूसरे वाई-फ़ाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें
अगर आपका AUX या USB केबल काम नहीं कर रहा है:
- पक्का करें कि यह आपके डिवाइस के लिए सही केबल हो
- अगर यह खराब है, तो किसी दूसरी केबल का इस्तेमाल करें
अगर समस्या बनी रहती है, तो अतिरिक्त सहायता के लिए स्पीकर बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?