Samsung की Tizen स्मार्टवॉच पर Spotify
Samsung की Tizen स्मार्टवॉच के साथ, अपनी कलाई से म्यूज़िक कंट्रोल करें.
- म्यूज़िक और पॉडकास्ट चलाएँ, रोकें और स्किप करें
अगर आपके पास Premium प्लान है, तो आप ये भी कर सकते हैं:
- प्लेलिस्ट और एल्बम ऑफ़लाइन सुनने के लिए उन्हें डाउनलोड करें
- टेक्स्ट कंट्रोल के साथ खोजें
ध्यान दें: डिवाइस के मॉडल के आधार पर फ़ीचर अलग हो सकते हैं.
ऐसे डिवाइस जिन पर यह सुविधा उपलब्ध है
- Galaxy Watch3 से लेकर Watch Active2 तक की Galaxy वॉच
ध्यान दें: जिन डिवाइस से वॉच को पेयर किया गया होगा उनमें Spotify की सेवा उपलब्ध होनी चाहिए. ऐसे डिवाइस जिन पर Spotify की सेवा उपलब्ध है में और जानें.
अगर आपके पास, Wear OS पर काम करने वाली Galaxy Watch4 या इससे कोई नया डिवाइस है, तो Wear OS पर Spotify देखें.
Samsung के पहने जाने वाले डिवाइस पर Spotify पाना
इन चरणों की मदद से, Samsung के पहने जाने वाले डिवाइस पर Spotify पाएँ.
इंस्टॉल करने के बाद, सीधे अपनी कलाई से या ब्लूटूथ या Spotify Connect के साथ किसी अन्य डिवाइस पर कॉन्टेंट चलाया जा सकता है.
ध्यान दें: Spotify Connect की साइट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.
अगर आप आमतौर पर Facebook के ज़रिए लॉग इन करते हैं, तो आप अपने अकाउंट पर रजिस्टर किए गए ईमेल पते के साथ Spotify का पासवर्ड बना सकते हैं.
प्लेलिस्ट डाउनलोड करना
इसके लिए: Premium
इन चरणों की मदद से, Samsung के पहने जाने वाले डिवाइस पर प्लेलिस्ट डाउनलोड करें.