Google डिवाइस पर Spotify
वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके यह कंट्रोल करें कि Google Home और Google Nest की मदद से क्या कॉन्टेंट चलाया जा सकता है.
Spotify को Google से लिंक करना
ध्यान दें: पक्का करें कि आपका मोबाइल डिवाइस उसी वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो जिससे आपका Google डिवाइस कनेक्ट है.
- Google Home ऐप डाउनलोड करें और खोलें.
- अकाउंट पर टैप करें.
- जाँचें कि दिखाया गया Google Account वही है जो आपके Google Home या Google Nest डिवाइस से लिंक है. अकाउंट स्विच करने के लिए, दूसरे अकाउंट पर टैप करें या दूसरा अकाउंट जोड़ें.
- होम स्क्रीन पर वापस आएँ, + पर टैप करें, इसके बाद म्यूज़िक और ऑडियो पर टैप करें.
- Spotify को चुनें और Link Account पर टैप करें, इसके बाद Log in to Spotify पर टैप करें.
अब बस Google से कुछ चलाने के लिए कहें, जैसे कि "OK Google, 'आपके लिए इस हफ़्ते के सुझाव' प्लेलिस्ट चलाओ".
सुझाव: आप Google Assistant के साथ अपने Android डिवाइस पर Spotify ऐप को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Google की सहायता साइट पर वॉइस कमांड के सुझाव पाएँ.
Spotify को डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करना
इसे डिफ़ाल्ट के तौर पर सेट करने से आपको अपने वॉइस कमांड के शुरू में “Spotify पर” नहीं कहना पड़ेगा.
जब आप म्यूज़िक चलाने के लिए कहते हैं, तो Google Home आपको ऐसा करने का विकल्प देता है, बस अपनी सहमति देने के लिए “हाँ” कहें.
Spotify को मैन्युअल तरीके से डिफ़ॉल्ट प्लेयर बनाने के लिए:
- Google Home ऐप में अकाउंट पर टैप करें.
- Settings पर टैप करें.
- सेवाओं में, Music पर टैप करें.
- Spotify को अपने Google Home के लिए डिफ़ॉल्ट म्यूज़िक प्लेयर के तौर पर सेट करने के लिए Spotify को चुनें.
एक से ज़्यादा Spotify अकाउंट जोड़ना
अपने डिवाइस में और ज़्यादा Google अकाउंट जोड़ने के लिए Google Voice Match का इस्तेमाल करें. इसे बाद में और Spotify अकाउंट के साथ लिंक किया जा सकता है.
इसके अलावा, अकाउंट को स्विच करने के लिए, मौजूदा Spotify अकाउंट को अनलिंक करें:
- Google Home ऐप में अकाउंट पर टैप करें.
- Settings पर टैप करें.
- सेवाओं में, Music पर टैप करें.
- UNLINK पर टैप करें.
- नया Spotify अकाउंट लिंक करें.