आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

अपने Spotify अकाउंट को सुरक्षित रखें

हमारी सुरक्षा टीम आपके अकाउंट और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए बहुत मेहनत करती है, लेकिन ऐसे भी उपाय मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने Spotify अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करना

आपके अकाउंट को जितना हो सके उतना सुरक्षित रखने के लिए, हम ये सुझाव देते हैं:

  • अक्षरों, बड़े अक्षरों, संख्याओं और विशेष वर्णों वाले लंबे पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • अपनी हर ऑनलाइन सेवाओं के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • अपना पासवर्ड बदलते रहें.
  • अपना पासवर्ड कभी किसी के साथ शेयर न करें.

डिवाइस की सुरक्षा

सामान्य ऑनलाइन सुरक्षा के लिए, अपने डिवाइस के फ़र्मवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और/या एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर को अप-टू-डेट रखें.

इसमें मदद पाने के लिए, अपने डिवाइस की सहायता साइट पर जाएँ.

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस हटाना

अगर कोई आपके अकाउंट को आपकी अनुमति के बिना ऐक्सेस करता है, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने Spotify के ऐक्सेस वाले सभी तीसरे पक्ष के ऐप को हटा दें, क्योंकि हो सकता है कि उनकी सुरक्षा के साथ समझौता हुआ हो. आप चाहें, तो उन्हें दोबारा ऐक्सेस दे सकते हैं.

ऐप हटाएँ

पब्लिक डिवाइस पर Spotify का इस्तेमाल करने के बाद लॉग आउट करना

चाहे आप काम पर हों, स्कूल में हों, लाइब्रेरी में हों या किसी और के डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों, याद रखें कि दूसरों को आपके अकाउंट को ऐक्सेस करने से रोकने के लिए, Spotify का इस्तेमाल करने के बाद लॉग आउट करना ज़रूरी है.

एक बार में सभी डिवाइस और वेब पेज से लॉग आउट करने के लिए:

  1. अपने अकाउंट पेज में लॉग इन करें.
  2. सुरक्षा और प्राइवेसी में जाकर हर जगह साइन आउट करें को चुनें.
  3. हर जगह से साइन आउट करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: इसमें पार्टनर के डिवाइस शामिल नहीं हैं (जैसे कि स्पीकर, गेम कंसोल और टीवी), इसलिए उनके लिए अपने ऐप के पेज पर जाएँ और ऐक्सेस हटाएँ को चुनें.

क्या यह लेख मददगार था?