आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

पॉडकास्ट और शो

अपने पसंदीदा पॉडकास्ट सुनें और म्यूज़िक वाले शो के साथ-साथ और बहुत कुछ डिस्कवर करें.

  • सुझाए गए और चुनिंदा पॉडकास्ट और शो पाएँ.
  • अपनी पसंदीदा पॉडकास्ट और शो सेव करें. इसके बाद नए एपिसोड अपने-आप सेव हो जाते हैं.
  • ऑफ़लाइन सुनने के लिए डाउनलोड करें.
  • कुछ एपिसोड में वीडियो भी शामिल होते हैं.

ध्यान दें: वैसे तो Spotify विज्ञापन नहीं चलाता है, क्योंकि विज्ञापन से Premium सब्सक्राइबर के म्यूज़िक सुनने के अनुभव में रुकावट आती है, लेकिन कुछ पॉडकास्ट में विज्ञापन, होस्ट-रीड एंडोर्समेंट या स्पॉन्सरशिप के बारे में बातचीत शामिल हो सकती है.

पॉडकास्ट और शो ढूँढना और चलाना

पॉडकास्ट और शो को सेव करना

अपने सेव किए गए पॉडकास्ट और शो के हाल के एपिसोड ढूँढना

इसके लिए: मोबाइल

  1. होम होम पर टैप करें.
  2. नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
  3. पॉडकास्ट और शो को चुनें.

क्या नया है, आपके सेव किए गए पॉडकास्ट और शो के हाल के अधिकतम 100 एपिसोड दिखाता है.

एपिसोड, उनकी रिलीज़ की तारीख से लेकर 60 दिनों तक लिस्ट में दिखाई दे सकते हैं.

पॉडकास्ट और शो डाउनलोड करना

किसी पॉडकास्ट या शो के एपिसोड डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें पर टैप करें.

ध्यान दें: कुछ शो डाउनलोड करने के लिए आपको Premium की ज़रूरत हो सकती है.

डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट के बारे में और जानें

Spotify पर पॉडकास्ट पब्लिश करना

Spotify for Creators को देखें.

क्या यह लेख मददगार था?