पॉडकास्ट और शो

अपने पसंदीदा पॉडकास्ट सुनें और म्यूज़िक वाले शो के साथ-साथ और बहुत कुछ डिस्कवर करें.

  • सुझाए गए और चुनिंदा पॉडकास्ट और शो पाएँ.
  • अपनी पसंदीदा पॉडकास्ट और शो सेव करें. इसके बाद नए एपिसोड अपने-आप सेव हो जाते हैं.
  • ऑफ़लाइन सुनने के लिए डाउनलोड करें.
  • कुछ एपिसोड में वीडियो भी शामिल होते हैं.

ध्यान दें: वैसे तो Spotify विज्ञापन नहीं चलाता है, क्योंकि विज्ञापन से Premium सब्सक्राइबर के म्यूज़िक सुनने के अनुभव में रुकावट आती है, लेकिन कुछ पॉडकास्ट में विज्ञापन, होस्ट-रीड एंडोर्समेंट या स्पॉन्सरशिप के बारे में बातचीत शामिल हो सकती है.

पॉडकास्ट और शो ढूँढना और चलाना

पॉडकास्ट और शो को सेव करना

अपने सेव किए गए पॉडकास्ट और शो के हाल के एपिसोड ढूँढना

इसके लिए: मोबाइल

  1. होम होम पर टैप करें.
  2. पॉडकास्ट पर टैप करें.
  3. फ़ॉलो किया जा रहा है पर टैप करें.

पॉडकास्ट और शो डाउनलोड करना

किसी पॉडकास्ट या शो के एपिसोड डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें पर टैप करें.

ध्यान दें: कुछ शो डाउनलोड करने के लिए आपको Premium की ज़रूरत हो सकती है.

डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट के बारे में और जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे पॉडकास्ट में किस प्रकार के विज्ञापन शामिल हैं?

  • Premium के सब्सक्राइबर और मुफ़्त टियर पर सुनने वालों को सभी पॉडकास्ट के दौरान Spotify विज्ञापन और क्रिएटर स्पॉन्सरशिप, दोनों सुनने या देखने को मिल सकते हैं.

Spotify विज्ञापन किसे कहते हैं?

  • Spotify विज्ञापन, विज्ञापन देने वाले ब्रैंड, क्रिएटर और शो के होस्ट के प्रमोशनल मैसेज होते हैं, जिन्हें Spotify के पॉडकास्ट एपिसोड में डायनामिक तरीके से शामिल किया जाता है.

क्रिएटर स्पॉन्सरशिप किसे कहते हैं?

  • क्रिएटर स्पॉन्सरशिप ऐसे प्रमोशनल मैसेज होते हैं जिन्हें पॉडकास्ट के एपिसोड में शामिल किया जाता है. ये अलग-अलग फ़ॉर्मैट में बनाए जाते हैं, जैसे:
    • होस्ट रीड में शामिल मैसेज: प्रमोशनल मैसेज, जिसे एपिसोड में शामिल किया जाता है
    • ब्रैंडेड एडिटोरियल सेगमेंट: एपिसोड का स्पॉन्सर किया गया सेगमेंट, जिसमें आमतौर पर ब्रैंड के विज़ुअल स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं
    • प्रोडक्ट प्लेसमेंट: पूरे एपिसोड के दौरान किसी ब्रैंड के प्रोडक्ट को दिखाया जाता है, संभव है कि ऐसा होस्ट के ऑर्गैनिक इंटरैक्शन के दौरान किया जाए.
  • ध्यान दें: क्रिएटर स्पॉन्सरशिप देने वालों में कुछ ऐसे शो के होस्ट शामिल हो सकते हैं जिन्हें Spotify के ओरिजनल और लाइसेंस वाले कॉन्टेंट के लिए मुआवज़ा दिया जाता है.

Spotify पर पॉडकास्ट पब्लिश करना

Spotify for Creators को देखें.

क्या यह लेख मददगार था?