Spotify के लिए ब्लूटूथ से जुड़ी सहायता
ऐसे डिवाइस पर Spotify चलाएँ जिन पर ब्लूटूथ काम करता हो, जैसे कि स्पीकर, हेडफ़ोन और यहाँ तक कि आपकी कार पर भी.
ब्लूटूथ पर Spotify चलाने के लिए, ये ज़रूरी हैं:
- किसी ऐसे डिवाइस पर Spotify ऐप जिस पर ब्लूटूथ काम करता हो
- ब्लूटूथ वाला ऑडियो डिवाइस
ब्लूटूथ इस्तेमाल करने का तरीका
ध्यान दें: ब्लूटूथ से कनेक्ट करते समय, Spotify को बंद रखना सबसे अच्छा होता है.
- दोनों डिवाइस पर ब्लूटूथ को चालू करें.
- डिवाइस को उनकी ब्लूटूथ सेटिंग में जाकर पेयर करें.
सुझाव: जानकारी पाने के लिए, अपने डिवाइस की सहायता साइट पर जाएँ. - Spotify खोलें और म्यूज़िक चलाएँ.
अब आप अपने चुने हुए डिवाइस से गाने सुन पाएँगे.
क्या यह काम नहीं कर रहा है?
- देखें कि डिवाइस रेंज में हों, दोनों डिवाइस एक-दूसरे से 1 मीटर (3 फ़ीट) की रेंज में होने चाहिए.
- कुछ डिवाइस आपको एक समय में सिर्फ़ एक ही कनेक्शन की सुविधा देते हैं. अन्य डिवाइस डिस्कनेक्ट करें.
- Spotify ऐप के साथ अपने डिवाइस की सेटिंग में, देखें कि ब्लूटूथ मीडिया शेयर करने की अनुमति देता हो.
- पक्का करें कि दोनों डिवाइस में पर्याप्त बैटरी मौजूद हो.
अगर यह अब भी काम नहीं कर रहा है, तो अपने डिवाइस को फिर से पेयर करें:
- अपने डिवाइस की ब्लूटूथ सेटिंग में, अन्य डिवाइस की जानकारी मिटाएँ.
सुझाव: इस सेटिंग का नाम भूल जाएँ या पेयर हटाएँ हो सकता है. - दोनों डिवाइस पर, ब्लूटूथ को बंद करके फिर से चालू करें.
- फिर से कनेक्ट करें. खास चरणों के लिए अपने डिवाइस की यूज़र गाइड देखें.
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?