आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें
अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.
दुरुपयोग का पता लगाना
Spotify आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी की सुरक्षा पर बहुत गंभीरता से ध्यान देता है. हम अपने यूज़र की सुरक्षा के लिए, लगातार संदिग्ध गतिविधि का पता लगाकर उसे ब्लॉक करते हैं.
Spotify मेरे अनुरोध को प्रोसेस क्यों नहीं कर पा रहा है?
अगर आपको यह मैसेज मिला है: "आपकी सुरक्षा के लिए, हम अभी आपके अनुरोध को प्रोसेस नहीं कर सकते", तो इसकी इनमें से कोई एक वजह हो सकती है:
- आपने आज बहुत बार कोशिश कर ली है
24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें. - VPN का इस्तेमाल किया जा रहा है
Spotify का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको अपना VPN बंद करना होगा.
- प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया जा रहा है
आपको अपनी प्रॉक्सी सेटिंग को बंद करना होगा या इसे बदलने के लिए अपने नेटवर्क एडमिन से संपर्क करें.
अगर आपको लगता है कि आपके ईमेल पते को आपकी अनुमति के बिना बदला गया है, तो क्या आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है? को पढ़ें
मिलते-जुलते लेख
क्या यह लेख मददगार था?