आसानी से अपना Spotify अकाउंट मैनेज करें

अब एक ही जगह पर अपनी जानकारी, पेमेंट और प्राइवेसी मैनेज करें.

मेरे डेटा को समझना

जब आप अपना डेटा डाउनलोड करें ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको कई फ़ाइलें JSON फ़ॉर्मैट में मिलेंगी. JSON का मतलब है जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोशन (JavaScript Object Notation). यह एक संरचित और आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ॉर्मैट है, जिसे कंप्यूटर और इंसान दोनो समझ सकते हैं. आप डेटा के तीन अलग-अलग पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें एक साथ या अलग-अलग करके डाउनलोड किया जा सकता है. पैकेज में, नीचे दिए गए डेटा की एक कॉपी शामिल होगी (अगर आप पर लागू होता हो).

अकाउंट डेटा

स्ट्रीमिंग हिस्ट्री का विस्तृत डेटा

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

विस्तृत स्ट्रीमिंग हिस्ट्री (ऑडियो, वीडियो और पॉडकास्ट)

आपके अकाउंट पर अब तक सुने या देखे गए आइटम की लिस्ट (जैसे कि गाने, वीडियो और पॉडकास्ट), इसमें यह जानकारी भी शामिल है:

  1. UTC फ़ॉर्मेट में स्ट्रीम खत्म होने की तारीख और समय (कॉर्डिनेट किया गया यूनिवर्सल टाइम ज़ोन).
  2. आपका Spotify यूज़रनेम.
  3. ट्रैक को स्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल किया गया प्लैटफ़ॉर्म (जैसे कि Android OS, Google Chromecast).
  4. कितने मिली सेकंड तक ट्रैक को चलाया गया.
  5. उस देश का कंट्री कोड जहाँ स्ट्रीम को चलाया गया था.
  6. ट्रैक को स्ट्रीम करते समय इस्तेमाल किया गया IP पता.
  7. ट्रैक को स्ट्रीम करते समय यूज़र ऐजेंट इस्तेमाल किया गया (जैसे कि Mozilla Firefox या Safari जैसा कोई ब्राउज़र).
  8. ट्रैक का नाम.
  9. आर्टिस्ट, बैंड या पॉडकास्ट का नाम.
  10. एल्बम के ट्रैक का नाम.
  11. Spotify ट्रैक URI, जो यूनीक म्यूज़िक ट्रैक के बारे में बताता है.
  12. पॉडकास्ट के एपिसोड का नाम.
  13. पॉडकास्ट के शो का नाम.
  14. Spotify एपिसोड URI, जो यूनीक पॉडकास्ट एपिसोड के बारे में बताता है.
  15. ट्रैक शुरू होने की वजह (जैसे कि पिछला ट्रैक खत्म हो गया या आपने इसे प्लेलिस्ट से चुना).
  16. ट्रैक खत्म होने की वजह (जैसे कि ट्रैक पूरा हो गया या आपने 'अगला' बटन दबाया).
  17. ट्रैक को चलाते समय शफ़ल मोड का इस्तेमाल किया गया था या नहीं.
  18. इस बारे में जानकारी कि यूज़र ने अगले गाने पर स्किप किया या नहीं.
  19. इस बारे में जानकारी कि ट्रैक ऑफ़लाइन मोड में चलाया गया या नहीं.
  20. अगर ऑफ़लाइन मोड इस्तेमाल किया गया था, तो उस समय का टाइम स्टैंप.
  21. इस बारे में जानकारी कि ट्रैक प्राइवेट सेशन के दौरान चलाया गया था या नहीं.

ऊपर बताए गए डेटा से जुड़ी हर तकनीकी क्षेत्र की विस्तृत जानकारी के लिए, आपके डेटा के साथ दी की गई "पहले मुझे पढ़ें - विस्तृत स्ट्रीमिंग हिस्ट्री" फ़ाइल देखें.

तकनीकी लॉग जानकारी

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

तकनीकी लॉग जानकारी

तकनीकी लॉग जानकारी में Spotify सेवा उपलब्ध कराने और उससे जुड़ी समस्या को हल करने के लिए, कमांड, गड़बड़ी के मैसेज और आपके अकाउंट के बारे में इकट्ठा की गई लॉग स्ट्रिंग की जानकारी होती हैं.

तकनीकी लॉग जानकारी के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए, आपके डेटा के साथ दी की गई "पहले मुझे पढ़ें - तकनीकी लॉग जानकारी" फ़ाइल देखें. यह फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से अंग्रेज़ी भाषा में उपब्ध होती है, लेकिन अगर आप इस डेटा को अपनी भाषा में समझने के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो आप कभी भी ग्राहक सहायता (privacy@spotify.com) से संपर्क कर सकते हैं.

क्या यह लेख मददगार था?