मेरे डेटा को समझना

जब आप अपना डेटा डाउनलोड करें ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको कई फ़ाइलें JSON फ़ॉर्मैट में मिलेंगी. JSON का मतलब है जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट नोशन (JavaScript Object Notation). यह एक संरचित और आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ॉर्मैट है, जिसे कंप्यूटर और इंसान दोनो समझ सकते हैं. आप डेटा के तीन अलग-अलग पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें एक साथ या अलग-अलग करके डाउनलोड किया जा सकता है. पैकेज में, नीचे दिए गए डेटा की एक कॉपी शामिल होगी (अगर आप पर लागू होता हो).

अकाउंट डेटा

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

प्लेलिस्ट

बनाई गईं या सेव की गईं प्लेलिस्ट और सेव किए गए गानों की खास जानकारी, इसमें ये शामिल हैं:

  1. प्लेलिस्ट का नाम.
  2. प्लेलिस्ट में आखिरी बार बदलाव करने की तारीख.
  3. प्लेलिस्ट में शामिल गानों के नाम.
  4. हर गाने के आर्टिस्ट का नाम.
  5. एल्बम या एपिसोड (अगर पॉडकास्ट है तो) का नाम.
  6. लोकल ट्रैक का नाम, अगर यूज़र ने उनके पहले से सेव ऑडियो को Spotify सेवा पर चलाने के लिए अपलोड किया है.
  7. यूज़र द्वारा प्लेलिस्ट में जोड़ा गया कोई भी ब्योरा.
  8. प्लेलिस्ट के फ़ॉलोअर की संख्या.

स्ट्रीमिंग हिस्ट्री (ऑडियो, वीडियो और पॉडकास्ट)

पिछले साल सुने या देखे गए आइटम की लिस्ट (उदाहरण के लिए गाने, वीडियो और पॉडकास्ट), इसमें ये शामिल हैं:

  • कॉर्डिनेट किए गए यूनिवर्सल टाइम (UTC) फ़ॉर्मैट में स्ट्रीम खत्म होने की तारीख और समय.
  • हर स्ट्रीम के "क्रिएटर" का नाम (उदाहरण के लिए, म्यूज़िक ट्रैक के आर्टिस्ट का नाम).
  • सुने या देखे गए आइटम का नाम (उदाहरण के लिए म्यूज़िक ट्रैक का शीर्षक या वीडियो का नाम).
  • “msPlayed”- इसका मतलब है कि कितने मिली सेकंड तक ट्रैक को सुना गया.

आपकी लाइब्रेरी

आपकी लाइब्रेरी (गाने, एपिसोड, शो, आर्टिस्ट और एल्बम) में सेव किए गए कॉन्टेंट की खास जानकारी (अनुरोध किए जाने की तारीख तक), इसमें ये शामिल हैं:

  1. इकाईयों के नाम.
  2. एल्बम और शो के नाम.
  3. क्रिएटर.
  4. आइटम का यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफ़ायर (URI).

सर्च क्वेरी

खोज से जुड़ी सूची, इसमें ये शामिल हैं:

  1. खोजने की तारीख और समय.
  2. इस्तेमाल किए गए डिवाइस/प्लैटफ़ॉर्म का प्रकार (जैसे कि iOS, डेस्कटॉप).
  3. सर्च क्वेरी से पता चलता है कि यूड़र ने खोजते समय सर्च फ़ील्ड में क्या टाइप किया था.
  4. सर्च इंटरैक्शन URI उन खोज परिणामों के URI की सूची दिखाता है जिनसे यूज़र ने इंटरैक्ट किया.

वॉइस कमांड के लिए, नीचे दिए गए वॉइस इनपुट देखें.

फ़ॉलो करें

इसमें अनुरोध के समय ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. अकाउंट के फ़ॉलोअर की संख्या.
  2. उन अकाउंट की संख्या जिन्हें इस अकाउंट से फ़ॉलो किया जाता है.
  3. उन अकाउंट की संख्या जिन्हें इस अकाउंट से ब्लॉक किया गया है.

पेमेंट

इसमें पेमेंट के तरीकों की यह जानकारी उपलब्ध है (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. कार्ड नंबर - जहाँ कार्ड से पेमेंट किया जाता है वहाँ इन चार डिजिट का इस्तेमाल होता है.
  2. बनाने की तारीख - वह तारीख जब Spotify को पेमेंट से जुड़ी जानकारी दी गई थी.
  3. पेमेंट का देश - वह देश जहाँ कार्ड जारी किया गया था, जैसे कि युनाइटेड किंगडम, स्वीडन.
  4. पिन कोड - वह पिन कोड जहाँ कार्ड रजिस्टर है.

यूज़र डेटा

इसमें ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. Spotify यूज़रनेम.
  2. ईमेल पता.
  3. देश.
  4. Facebook से बनाया गया - यह बताता है कि अकाउंट Facebook के ज़रिए बनाया गया था.
  5. Facebook यूज़र ID - इसे तब शामिल किया जाता है, जब यूज़र ने Facebook डेटा प्रोसेसिंग को चालू किया है और Facebook लॉग इन के ज़रिए साइन इन करके अपना Spotify अकाउंट लिंक किया है या Facebook के ज़रिए अपना Spotify अकाउंट बनाया है.
  6. पसंदीदा स्थान-भाषा.
  7. जन्म की तारीख.
  8. लिंग.
  9. पिन कोड.
  10. पता.
  11. मोबाइल नंबर.
  12. मोबाइल ऑपरेटर.
  13. मोबाइल ब्रैंड.
  14. अकाउंट बनाया गया - यह यूज़र के रजिस्ट्रेशन की तारीख है.

ग्राहक सेवा इतिहास

अगर आपने Spotify यूज़र के तौर पर हमारी ग्राहक सेवा टीम से पहले कभी संपर्क किया होगा, तो आपकी फ़ाइलों में इस विषय को लेकर ईमेल की कॉपी शामिल होगी.

Family प्लान

Family प्लान का डेटा (अगर आपके पास Family प्लान वाला Premium है), जिसमें आपका पता, शहर, देश, नाम, राज्य, गली और पिन कोड शामिल है.

नतीजे

हम Spotify सेवा के आपके इस्तेमाल और हमारे विज्ञापन देने वालों और अन्य विज्ञापन पार्टनर से मिले डेटा का इस्तेमाल करके, आपकी दिलचस्पी और प्राथमिकताओं के बारे जानकारी पाते हैं. इसमें उन मार्केट सेगमेंट की सूची शामिल होती है जिनसे आप फ़िलहाल जुड़े हैं. आपकी सेटिंग के आधार पर, यह डेटा आपको Spotify सेवा में आपकी पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

वॉइस इनपुट

वॉइस कमांड की सूची (जहाँ उपलब्ध हो), इसमें ये शामिल हैं:

  1. कमांड बनाने की तारीख और समय.
  2. क्लाइंट द्वारा अनुरोध की गई भाषा.
  3. यूज़र कैटलॉग से पता चलता है कि यूज़र के पास किस तरह का सब्सक्रिप्शन है.
  4. कमांड के ट्रांसक्राइब किए गए बोल.
  5. क्लाइंट द्वारा सेट की गई भाषा.
  6. इकाई का प्रकार आइटम का URI दिखाता है (जैसे कि प्लेलिस्ट, एल्बम, ट्रैक).
  7. देश.

AI प्लेलिस्ट

  1. इंटरैक्शन होने की तारीख और समय.
  2. आपके द्वारा AI प्लेलिस्ट को भेजा गया मैसेज.
  3. आपके द्वारा रिपोर्ट की गई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी.
  4. AI प्लेलिस्ट को बेहतर बनाने के लिए आपका दिया गया फ़ीडबैक.

पॉडकास्ट के साथ हुए इंटरैक्शन का डेटा

पॉडकास्ट के इंटरैक्टिव फ़ीचर के लिए किए गए इंटरैक्शन (जैसे कि कमेंट) की लिस्ट, जिसमें ये शामिल हैं:

  1. इंटरैक्शन की तारीख और समय.
  2. इंटरैक्शन का टेक्स्ट और/या कॉन्टेंट.

Spotify for Artist

अगर आपके पास Spotify for Artist (S4A) अकाउंट है, तो आपके S4A अकाउंट में दिए गए अतिरिक्त डेटा को लिस्ट किया जाएगा. इसमें आपके बिज़नेस का ईमेल पता, आपका पद और/या किसी विशेष आर्टिस्ट या लाइसेंस देने वाले के लिए आपकी भूमिका (जैसे कि मैनेजर, कंपोज़र, पब्लिसिस्ट वगैरह) और आपके नियोक्ता का नाम शामिल होता है.

Spotify for Creators

अगर आपके पास Spotify for Creators अकाउंट है, तो उस अकाउंट के आपके इस्तेमाल से संबंधित निजी डेटा को लिस्ट कर दिया जाएगा. इसमें वे सभी शो शामिल हैं जिनका ऐक्सेस आपके पास है और Spotify for Creators पर उन शो को मैनेज करने की जानकारी भी शामिल है.

Wrapped डेटा

आपका नया Wrapped का डेटा. अगर Wrapped आपके देश में काम करता है. इसमें ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. साल के दौरान सुने गए यूनीक गानों की संख्या.
  2. साल के टॉप आर्टिस्ट.
  3. नंबर 1 आर्टिस्ट को सुनने में बिताए गए मिलीसेकंड.
  4. टॉप आर्टिस्ट के टॉप प्रशंसकों का प्रतिशत.
  5. साल भर में सुने गए जॉनर की संख्या.
  6. साल के टॉप जॉनर.
  7. साल के टॉप पॉडकास्ट.
  8. टॉप पॉडकास्ट सुनने में बीते मिलीसेकंड.
  9. टॉप पॉडकास्ट के टॉप प्रशंसकों का प्रतिशत.
  10. साल भर में पॉडकास्ट सुनने में बिताए गए कुल मिलीसेकंड.
  11. साल के टॉप ट्रैक.
  12. साल के टॉप ट्रैक को चलाए जाने की संख्या.
  13. साल के टॉप ट्रैक को पहली बार चलाए जाने की तारीख.
  14. साल के दौरान चलाए गए अलग ट्रैक की संख्या.
  15. साल के दौरान Spotify पर सुनने में बिताए गए कुल मिलीसेकंड.
  16. साल के दौरान इस दिन सबसे ज़्यादा म्यूज़िक सुना गया.
  17. साल के दौरान सबसे ज़्यादा म्यूज़िक सुनने के दिन पर इतने मिनट तक कॉन्टेंट सुना गया.
  18. साल के दौरान दुनिया भर में सुनने वालों का टॉप प्रतिशत.
  19. उस साल में एक बार दिखाई जाने वाली Wrapped स्टोरी

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

प्लेलिस्ट

बनाई गईं या सेव की गईं प्लेलिस्ट और सेव किए गए गानों की खास जानकारी, इसमें ये शामिल हैं:

  1. प्लेलिस्ट का नाम.
  2. प्लेलिस्ट में आखिरी बार बदलाव करने की तारीख.
  3. प्लेलिस्ट में शामिल गानों के नाम.
  4. हर गाने के आर्टिस्ट का नाम.
  5. एल्बम या एपिसोड (अगर पॉडकास्ट है तो) का नाम.
  6. लोकल ट्रैक का नाम, अगर यूज़र ने उनके पहले से सेव ऑडियो को Spotify सेवा पर चलाने के लिए अपलोड किया है.
  7. यूज़र द्वारा प्लेलिस्ट में जोड़ा गया कोई भी ब्योरा.
  8. प्लेलिस्ट के फ़ॉलोअर की संख्या.

स्ट्रीमिंग हिस्ट्री (ऑडियो, वीडियो और पॉडकास्ट)

पिछले साल सुने या देखे गए आइटम की लिस्ट (उदाहरण के लिए गाने, वीडियो और पॉडकास्ट), इसमें ये शामिल हैं:

  • कॉर्डिनेट किए गए यूनिवर्सल टाइम (UTC) फ़ॉर्मैट में स्ट्रीम खत्म होने की तारीख और समय.
  • हर स्ट्रीम के "क्रिएटर" का नाम (उदाहरण के लिए, म्यूज़िक ट्रैक के आर्टिस्ट का नाम).
  • सुने या देखे गए आइटम का नाम (उदाहरण के लिए म्यूज़िक ट्रैक का शीर्षक या वीडियो का नाम).
  • “msPlayed”- इसका मतलब है कि कितने मिली सेकंड तक ट्रैक को सुना गया.

आपकी लाइब्रेरी

आपकी लाइब्रेरी (गाने, एपिसोड, शो, आर्टिस्ट और एल्बम) में सेव किए गए कॉन्टेंट की खास जानकारी (अनुरोध किए जाने की तारीख तक), इसमें ये शामिल हैं:

  1. इकाईयों के नाम.
  2. एल्बम और शो के नाम.
  3. क्रिएटर.
  4. आइटम का यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफ़ायर (URI).

सर्च क्वेरी

खोज से जुड़ी सूची, इसमें ये शामिल हैं:

  1. खोजने की तारीख और समय.
  2. इस्तेमाल किए गए डिवाइस/प्लैटफ़ॉर्म का प्रकार (जैसे कि iOS, डेस्कटॉप).
  3. सर्च क्वेरी से पता चलता है कि यूड़र ने खोजते समय सर्च फ़ील्ड में क्या टाइप किया था.
  4. सर्च इंटरैक्शन URI उन खोज परिणामों के URI की सूची दिखाता है जिनसे यूज़र ने इंटरैक्ट किया.

वॉइस कमांड के लिए, नीचे दिए गए वॉइस इनपुट देखें.

फ़ॉलो करें

इसमें अनुरोध के समय ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. अकाउंट के फ़ॉलोअर की संख्या.
  2. उन अकाउंट की संख्या जिन्हें इस अकाउंट से फ़ॉलो किया जाता है.
  3. उन अकाउंट की संख्या जिन्हें इस अकाउंट से ब्लॉक किया गया है.

पेमेंट

इसमें पेमेंट के तरीकों की यह जानकारी उपलब्ध है (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. प्रकार - कार्ड का प्रकार, जैसे कि Mastercard, Visa वगैरह या पेमेंट के अलग तरीके जैसे कि गिफ़्ट कार्ड, PayPal.
  2. कार्ड नंबर - जहाँ कार्ड से पेमेंट किया जाता है वहाँ इन चार डिजिट का इस्तेमाल होता है.
  3. कार्ड की समय-सीमा - जहाँ कार्ड से पेमेंट किया जाता है, वहाँ समय-सीमा के इन चार डिजिट का इस्तेमाल होता है. (जैसे कि 07/18).
  4. बनाने की तारीख - वह तारीख जब Spotify को पेमेंट से जुड़ी जानकारी दी गई थी.
  5. पेमेंट का देश - वह देश जहाँ कार्ड जारी किया गया था, जैसे कि युनाइटेड किंगडम, स्वीडन.
  6. पिन कोड - वह पिन कोड जहाँ कार्ड रजिस्टर है.

यूज़र डेटा

इसमें ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. Spotify यूज़रनेम.
  2. ईमेल पता.
  3. देश.
  4. Facebook से बनाया गया - यह बताता है कि अकाउंट Facebook के ज़रिए बनाया गया था.
  5. Facebook यूज़र ID - इसे तब शामिल किया जाता है, जब यूज़र ने Facebook डेटा प्रोसेसिंग को चालू किया है और Facebook लॉग इन के ज़रिए साइन इन करके अपना Spotify अकाउंट लिंक किया है या Facebook के ज़रिए अपना Spotify अकाउंट बनाया है.
  6. पसंदीदा स्थान-भाषा.
  7. जन्म की तारीख.
  8. लिंग.
  9. पिन कोड.
  10. पता.
  11. मोबाइल नंबर.
  12. मोबाइल ऑपरेटर.
  13. मोबाइल ब्रैंड.
  14. अकाउंट बनाया गया - यह यूज़र के रजिस्ट्रेशन की तारीख है.

ग्राहक सेवा इतिहास

अगर आपने Spotify यूज़र के तौर पर हमारी ग्राहक सेवा टीम से पहले कभी संपर्क किया होगा, तो आपकी फ़ाइलों में इस विषय को लेकर ईमेल की कॉपी शामिल होगी.

Family प्लान

Family प्लान का डेटा (अगर आपके पास Family प्लान वाला Premium है), जिसमें आपका पता, शहर, देश, नाम, राज्य, गली और पिन कोड शामिल है.

नतीजे

हम Spotify सेवा के आपके इस्तेमाल और हमारे विज्ञापन देने वालों और अन्य विज्ञापन पार्टनर से मिले डेटा का इस्तेमाल करके, आपकी दिलचस्पी और प्राथमिकताओं के बारे जानकारी पाते हैं. इसमें उन मार्केट सेगमेंट की सूची शामिल होती है जिनसे आप फ़िलहाल जुड़े हैं. आपकी सेटिंग के आधार पर, यह डेटा आपको Spotify सेवा में आपकी पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

वॉइस इनपुट

वॉइस कमांड की सूची (जहाँ उपलब्ध हो), इसमें ये शामिल हैं:

  1. कमांड बनाने की तारीख और समय.
  2. क्लाइंट द्वारा अनुरोध की गई भाषा.
  3. यूज़र कैटलॉग से पता चलता है कि यूज़र के पास किस तरह का सब्सक्रिप्शन है.
  4. कमांड के ट्रांसक्राइब किए गए बोल.
  5. क्लाइंट द्वारा सेट की गई भाषा.
  6. इकाई का प्रकार आइटम का URI दिखाता है (जैसे कि प्लेलिस्ट, एल्बम, ट्रैक).
  7. देश.

AI प्लेलिस्ट

  1. इंटरैक्शन होने की तारीख और समय.
  2. आपके द्वारा AI प्लेलिस्ट को भेजा गया मैसेज.
  3. आपके द्वारा रिपोर्ट की गई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी.
  4. AI प्लेलिस्ट को बेहतर बनाने के लिए आपका दिया गया फ़ीडबैक.

पॉडकास्ट के साथ हुए इंटरैक्शन का डेटा

पॉडकास्ट के इंटरैक्टिव फ़ीचर के लिए किए गए इंटरैक्शन (जैसे कि कमेंट) की लिस्ट, जिसमें ये शामिल हैं:

  1. इंटरैक्शन की तारीख और समय.
  2. इंटरैक्शन का टेक्स्ट और/या कॉन्टेंट.

Spotify for Artist

अगर आपके पास Spotify for Artist (S4A) अकाउंट है, तो आपके S4A अकाउंट में दिए गए अतिरिक्त डेटा को लिस्ट किया जाएगा. इसमें आपके बिज़नेस का ईमेल पता, आपका पद और/या किसी विशेष आर्टिस्ट या लाइसेंस देने वाले के लिए आपकी भूमिका (जैसे कि मैनेजर, कंपोज़र, पब्लिसिस्ट वगैरह) और आपके नियोक्ता का नाम शामिल होता है.

Spotify for Creators

अगर आपके पास Spotify for Creators अकाउंट है, तो उस अकाउंट के आपके इस्तेमाल से संबंधित निजी डेटा को लिस्ट कर दिया जाएगा. इसमें वे सभी शो शामिल हैं जिनका ऐक्सेस आपके पास है और Spotify for Creators पर उन शो को मैनेज करने की जानकारी भी शामिल है.

Wrapped डेटा

आपका नया Wrapped का डेटा. अगर Wrapped आपके देश में काम करता है. इसमें ये शामिल हैं (जहाँ उपलब्ध हो):

  1. साल के दौरान सुने गए यूनीक गानों की संख्या.
  2. साल के टॉप आर्टिस्ट.
  3. नंबर 1 आर्टिस्ट को सुनने में बिताए गए मिलीसेकंड.
  4. टॉप आर्टिस्ट के टॉप प्रशंसकों का प्रतिशत.
  5. साल भर में सुने गए जॉनर की संख्या.
  6. साल के टॉप जॉनर.
  7. साल के टॉप पॉडकास्ट.
  8. टॉप पॉडकास्ट सुनने में बीते मिलीसेकंड.
  9. टॉप पॉडकास्ट के टॉप प्रशंसकों का प्रतिशत.
  10. साल भर में पॉडकास्ट सुनने में बिताए गए कुल मिलीसेकंड.
  11. साल के टॉप ट्रैक.
  12. साल के टॉप ट्रैक को चलाए जाने की संख्या.
  13. साल के टॉप ट्रैक को पहली बार चलाए जाने की तारीख.
  14. साल के दौरान चलाए गए अलग ट्रैक की संख्या.
  15. साल के दौरान Spotify पर सुनने में बिताए गए कुल मिलीसेकंड.
  16. साल के दौरान इस दिन सबसे ज़्यादा म्यूज़िक सुना गया.
  17. साल के दौरान सबसे ज़्यादा म्यूज़िक सुनने के दिन पर इतने मिनट तक कॉन्टेंट सुना गया.
  18. साल के दौरान दुनिया भर में सुनने वालों का टॉप प्रतिशत.
  19. साल भर में एक बार दिखाई जाने वाली Wrapped स्टोरी.

स्ट्रीमिंग हिस्ट्री का विस्तृत डेटा

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

विस्तृत स्ट्रीमिंग हिस्ट्री (ऑडियो, वीडियो और पॉडकास्ट)

आपके अकाउंट पर अब तक सुने या देखे गए आइटम की लिस्ट (जैसे कि गाने, वीडियो और पॉडकास्ट), इसमें यह जानकारी भी शामिल है:

  1. UTC फ़ॉर्मैट में स्ट्रीम खत्म होने की तारीख और समय.
  2. आपका Spotify यूज़रनेम.
  3. ट्रैक को स्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल किया गया प्लैटफ़ॉर्म (जैसे कि Android OS, Google Chromecast).
  4. कितने मिली सेकंड तक ट्रैक को चलाया गया.
  5. उस देश का कंट्री कोड जहाँ स्ट्रीम को चलाया गया था.
  6. ट्रैक को स्ट्रीम करते समय इस्तेमाल किया गया IP पता.
  7. ट्रैक को स्ट्रीम करते समय यूज़र ऐजेंट इस्तेमाल किया गया (जैसे कि Mozilla Firefox या Safari जैसा कोई ब्राउज़र).
  8. ट्रैक का नाम.
  9. आर्टिस्ट, बैंड या पॉडकास्ट का नाम.
  10. एल्बम के ट्रैक का नाम.
  11. Spotify ट्रैक URI, जो यूनीक म्यूज़िक ट्रैक के बारे में बताता है.
  12. पॉडकास्ट के एपिसोड का नाम.
  13. पॉडकास्ट के शो का नाम.
  14. Spotify एपिसोड URI, जो यूनीक पॉडकास्ट एपिसोड के बारे में बताता है.
  15. ट्रैक शुरू होने की वजह (जैसे कि पिछला ट्रैक खत्म हो गया या आपने इसे प्लेलिस्ट से चुना).
  16. ट्रैक खत्म होने की वजह (जैसे कि ट्रैक पूरा हो गया या आपने 'अगला' बटन दबाया).
  17. ट्रैक को चलाते समय शफ़ल मोड का इस्तेमाल किया गया था या नहीं.
  18. इस बारे में जानकारी कि यूज़र ने अगले गाने पर स्किप किया या नहीं.
  19. इस बारे में जानकारी कि ट्रैक ऑफ़लाइन मोड में चलाया गया या नहीं.
  20. अगर ऑफ़लाइन मोड इस्तेमाल किया गया था, तो उस समय का टाइम स्टैंप.
  21. इस बारे में जानकारी कि ट्रैक प्राइवेट सेशन के दौरान चलाया गया था या नहीं.

ऊपर बताए गए डेटा से जुड़ी हर तकनीकी क्षेत्र की विस्तृत जानकारी के लिए, आपके डेटा के साथ दी की गई "पहले मुझे पढ़ें - विस्तृत स्ट्रीमिंग हिस्ट्री" फ़ाइल देखें.

तकनीकी लॉग जानकारी

डेटा का प्रकार

इसमें यह शामिल है

तकनीकी लॉग जानकारी

तकनीकी लॉग जानकारी में, Spotify सेवा उपलब्ध कराने और उससे जुड़ी समस्या को हल करने के लिए, कमांड, गड़बड़ी के मैसेज और आपके अकाउंट के बारे में इकट्ठा की गई लॉग स्ट्रिंग की जानकारी शामिल होती है. साथ ही, इसमें उन प्राप्तकर्ताओं के बारे में इकट्ठा की गई लॉग स्ट्रिंग की जानकारी भी शामिल होती है जिनके साथ संभावित तौर पर डेटा शेयर किया गया था.

तकनीकी लॉग जानकारी के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए, आपके डेटा के साथ दी की गई "पहले मुझे पढ़ें - तकनीकी लॉग जानकारी" फ़ाइल देखें. यह फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से अंग्रेज़ी भाषा में उपब्ध होती है, लेकिन अगर आप इस डेटा को अपनी भाषा में समझने के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो आप कभी भी ग्राहक सहायता (privacy@spotify.com) से संपर्क कर सकते हैं.

क्या यह लेख मददगार था?